जल्द दिख सकते हैं व्हाट्सएप के ‘स्टेटस’ में विज्ञापन

ads-can-quickly-see-what-s-in-the-status-of-whatsapp
[email protected] । Nov 1 2018 9:30AM

हालांकि डेनियल्स ने इस बारे में कोई निश्चित समयसीमा की जानकारी नहीं दी। रपटों के मुताबकि जल्द ही कंपनी अपने ‘स्टेटस’ फीचर में विज्ञापन दाताओं को विज्ञापन देने की अनुमति दे सकती है।

नयी दिल्ली। दुनिया की सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग सेवा व्हाट्सएप के ‘स्टेटस’ फीचर पर जल्द आपको विज्ञापन दिखाई दे सकते हैं। दरअसल कंपनी की योजना अपने इससे अपने मंच का मौद्रिकरण करती है। गौरतलब है कि दुनियाभर में करीब डेढ़ अरब उपयोक्ताओं वाली इस एप पर फिलहाल कोई विज्ञापन नहीं होता है।

व्हाट्सएप के उपाध्यक्ष क्रिस डेनियल्स ने यहां कहा, ‘‘ जहां तक व्हाट्सएप के मौद्रिकरण की बात है, हम पहले ही घोषणा की थी कि हम ‘स्टेटस’ फीचर में विज्ञापन दिखाने जा रहे हैं। तो यह एप के मौद्रिकरण की शुरुआती योजना है। साथ ही यह कारोबारों के लिए व्हाट्सएप पर मौजूद लोगों तक पहुंचने का एक बेहतरीन अवसर है।’’ 

हालांकि डेनियल्स ने इस बारे में कोई निश्चित समयसीमा की जानकारी नहीं दी। रपटों के मुताबकि जल्द ही कंपनी अपने ‘स्टेटस’ फीचर में विज्ञापन दाताओं को विज्ञापन देने की अनुमति दे सकती है। व्हाट्सएप के स्टेटस फीचर में उपयोक्ता को संदेश, फोटो, छोटे वीडियो साझा करने की सुविधा मिलती है जो 24 घंटे में खुद-ब-खुद हट जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़