सेब के वजन से भी हल्की है सेबाई, दुनिया की सबसे छोटी बच्ची से मिलिए

apple-is-also-lightweight-than-shebai-meet-the-youngest-child-in-the-world
[email protected] । May 31 2019 11:31AM

सीएनएन की खबर के मुताबिक, 23 हफ्ते तीन दिन की सेबाई का जन्म पिछले साल दिसंबर मे सैट डिएगो के शार्प मैरी बिर्च हॉस्पिटल फॉर विमेन एंड न्यूबॉर्न में हुआ था।

लॉस एंजिलिस। बहुत कम वजन होने के बावजूद जीवित बचने वाली दुनिया की सबसे छोटी बच्ची सेबाई को पांच महीने बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। हैरानी की बात है कि जन्म के वक्त उसका वजन महज 245 ग्राम था और वह सेब की तरह हल्की बताई जा रही थी।

सीएनएन की खबर के मुताबिक, 23 हफ्ते तीन दिन की सेबाई का जन्म पिछले साल दिसंबर मे सैट डिएगो के शार्प मैरी बिर्च हॉस्पिटल फॉर विमेन एंड न्यूबॉर्न में हुआ था।

डॉक्टरों ने सेबाई के माता-पिता से कहा था कि वह बस कुछ ही घंटे जीवित रहेगी। लेकिन पांच महीने बीतने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई है और अब उसका वजन 2.5 किलोग्राम है। अस्पताल में सेबाई की देखभाल करने वाली नर्स ने कहा कि उसका स्वस्थ होना और अस्पताल से छुट्टी मिलना ‘‘चमत्कार’’ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़