जन्माष्टमी पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें भगवान कृष्ण के ये शुभकामना संदेश

best-wishes-messages-of-lord-krishna-to-your-friends-and-relatives-on-janmashtami
रेनू तिवारी । Aug 22 2019 6:00PM

जन्माष्टमी के मौके पर अगर आप अपनों को जन्मोत्सव की बधाईयां देना चाहते है तो इस बेस्ट मैसेज, तस्वीरों से करें श्री कृष्ण का अभिनंदन। अष्टमी तिथि 23 अगस्त को सुबह 8.09 बजे से शुरू हो रही है और यह 24 अगस्त को सुबह 8.32 पर खत्म होगी।

जन्माष्टमी वो शुभ दिन हैं जिस दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ। यह त्योहार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। साल 2019 में ये त्यौहार 24 अगस्त को मनाया जाएगा। जन्माष्टमी के मौके पर अगर आप अपनों को जन्मोत्सव की बधाईयां देना चाहते है तो इस बेस्ट मैसेज, तस्वीरों से करें श्री कृष्ण का अभिनंदन। अष्टमी तिथि 23 अगस्त को सुबह 8.09 बजे से शुरू हो रही है और यह 24 अगस्त को सुबह 8.32 पर खत्म होगी।

जब तुम्हारा जन्म हुआ,

बिजली ने कड़क कर रोशनी दिखाई।

बादलों ने बरस कर फूल बरसाए,

बोलो हर हर मुरारी।

आंधियों में भी किया स्वागत तुम्हारा,

तूफानों ने रुख मोड़ लिया।

बादलों ने अलग धुन बजाई,

तब जन्म हुआ तुम्हारा

बोलो हर हर मुरारी।

देखें भगवान कृष्ण के ये शुभकामना संदेश

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़