बुराड़ी 11 मौतों के रहस्य में नया खुलासा, पुलिस को घर से मिली तीसरी डायरी

burari 11 suicide case third diary found by the police
[email protected] । Jul 4 2018 12:55PM

दिल्ली पुलिस ने एक परिवार के 11 सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के सिलसिले में उसके 20 रिश्तेदारों से पूछताछ की है और जांच में मनोचिकित्सक की सहायता ली जा सकती है। पुलिस ने किसी स्वयंभू बाबा की संलिप्तता से इनकार किया है।

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक परिवार के 11 सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के सिलसिले में उसके 20 रिश्तेदारों से पूछताछ की है और जांच में मनोचिकित्सक की सहायता ली जा सकती है। पुलिस ने किसी स्वयंभू बाबा की संलिप्तता से इनकार किया है।

 पुलिस ने एक तीसरा रजिस्टर बरामद किया है जिसके नोट्स ‘‘मोक्ष’’ ‘‘शून्य’’ और ‘‘भगवान को रिझाने’’ के बारे में है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने परिवार के बड़े बेटे समेत 20 रिश्तेदारों से पूछताछ की है।

पुलिस ने मामले में किसी स्वयंभू बाबा की संलिप्तता से इनकार किया है और पुलिस इस मामले के ‘‘साझा मनोविकृति’’ के आधार पर भी जांच कर रही है। इस बीच अपराध शाखा की टीम ने आज फिर मौके का निरीक्षण किया और टीम को एक रजिस्टर मिला जिसमें 2011 से प्रविष्टियां है।

टीम ने इस परिवार को अंतिम बार जीवित देखने वाले डिलीवरी ब्वाय से भी पूछताछ की। इन लोगों के फंदे पर लटकने से पहले 30 जून को इस ब्वॉय ने 20 रोटियां उपलब्ध कराई थी। परिवार के रिश्तेदारों के साथ बुराड़ी पुलिस स्टेशन में आज सुबह 10 बजे से पूछताछ शुरू हुई थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़