दिल संबंधी समस्याओं से कॉफी, चाय दे सकती है राहत

Caffeine, tea can relieve heart problems
[email protected] । Apr 17 2018 6:48PM

ऑस्ट्रेलिया के ‘अल्फ्रेड हॉस्पिटल एंड बेकर हार्ट’ और ‘डायबिटीज इंस्टीट्यूट’ के शोधकर्ता ने कई लोगों को कैफीनयुक्त पेय पदार्थों का सेवन करा उनके दिल की गति का आकलन किया। अध्ययन में स्पष्ट तौर पर कैफीन के सेवन के बाद एफिब में कमी नजर आई।

मेलबर्न। अगर आप कॉफी और चाय पीने के शौकीन हैं तो आप के दिल के लिए यह एक बेहद अच्छी खबर है क्योंकि एक नए अध्ययन में पाया गया है कि दिल के असामान्य तरीके से धड़कने , घबराहट और बेचैनी आदि से आपको यह शौक निजात दिला सकता है। ‘अट्रियल या वेंट्रीकुलर अर्थमेसिज’ (दिल की धड़कन तेज़ और असामान्य होना) के मरीजों को कैफीनयुक्त पेय पदार्थ के सेवन के लिए मना किया जाता है लेकिन इस अध्ययन के नतीजे इससे कुछ अलग हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के ‘अल्फ्रेड हॉस्पिटल एंड बेकर हार्ट’ और ‘डायबिटीज इंस्टीट्यूट’ के शोधकर्ता ने कई लोगों को कैफीनयुक्त पेय पदार्थों का सेवन करा उनके दिल की गति का आकलन किया। अध्ययन में स्पष्ट तौर पर कैफीन के सेवन के बाद एफिब में कमी नजर आई। 228,465 प्रतिभागियों में से रोजाना कैफीन का सेवन करने वालों में एफिब में करीब छह प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई। ‘एफिब’ वह स्थिति है जिसमें अक्सर दिल की धड़कनें तेजी से बढ़ जाती हैं और अनियमित धड़कनों के कारण ही आमतौर पर खून का प्रवाह कम हो जाता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़