कैंची नहीं मिली तो भड़क गये जोशी, खींच कर फेंक डाला रिबन

Delay in Getting Scissors Forces Fuming Joshi to Pull at the Ribbon With Bare Hands
[email protected] । Feb 22 2018 7:15PM

भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद मुरली मनोहर जोशी आज एक सौर बिजली पैनल के उद्घाटन के मौके पर फीता काटने के लिये कैंची ना मिलने से नाराज हो गये और अधिकारियों पर बरसे।

कानपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद मुरली मनोहर जोशी आज एक सौर बिजली पैनल के उद्घाटन के मौके पर फीता काटने के लिये कैंची ना मिलने से नाराज हो गये और अधिकारियों पर बरसे। जोशी कचहरी में सोलर लाइट पैनल का उद्घाटन करने जा रहे थे, लेकिन फीता काटने के लिये उन्हें कैंची नहीं दी गयी। कुछ मिनट इंतजार करने के बाद जोशी ने खम्बे से बंधे फीते को नाराजगी में अपने हाथ से ही खींचकर निकाल दिया और कहा कि अब कैंची की कोई जरूरत नहीं....उद्घाटन हो चुका है।

जोशी ने तल्ख लहजे में अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा, ‘‘आप आयोजनकर्ता हैं ? यह कैसा व्यवहार है ? आप बेशर्म हैं।’’ यह कहने के बाद वह फौरन वहां से चले गये। जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने स्वीकार किया कि सांसद जोशी उद्घाटन में फीता काटने के लिये कैंची ना मिलने से नाराज हो गये थे। जोशी ने अधिकारियों को फटकार लगायी और फीते को अपने हाथ से खींचकर अलग कर दिया। सिंह ने कहा कि दरअसल, कैंची किसी चीज के नीचे दब गयी थी। इसी वजह से फौरन नहीं मिल सकी। बहरहाल, उन्होंने बताया कि अपर जिलाधिकारी (नगर) सतीश पाल तथा अन्य सम्बन्धित अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़