500 करोड़ रुपए सुनकर तो केजरीवाल भी हिल गए होंगे ! इतना कौन करता है

delhi-bjp-send-rs-500-crore-defamation-notice-to-aap-over-campaign-video

चुनावों का मौसम है...कैंपेन तो होंगे ही...गाना-बजाना भी होगा...लोक-लुभावन वादें भी होंगे...हालांकि इन वादों के बीच में अभी तक विधानसभाओं को उनके चेहरे नहीं मिले। मने कौन-कौन लड़ने वाला है वो भी कौन सी पार्टी से...अभी तो बस कैंपेन चल रहा है...आम आदमी पार्टी अभी केजरीवाल के नाम पर तो भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट मांग रही है।

चुनावों का मौसम है...कैंपेन तो होंगे ही... गाना-बजाना भी होगा... लोक-लुभावन वादें भी होंगे...हालांकि इन वादों के बीच में अभी तक विधानसभाओं को उनके चेहरे नहीं मिले। मने कौन-कौन लड़ने वाला है वो भी कौन सी पार्टी से... अभी तो बस कैंपेन चल रहा है... आम आदमी पार्टी अभी केजरीवाल के नाम पर तो भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट मांग रही है। लेकिन कांग्रेस का क्या... उसका चेहरा कौन होगा... सोनिया गांधी या फिर सुभाष चोपड़ा... सुभाष चोपड़ा को ही मान लो क्योंकि वह प्रदेश अध्यक्ष हैं। 

ये तो वो तीन पार्टियां हैं जो मुख्य हैं दिल्ली विधानसभा चुनाव में... ऐसे में आज सवाल और जवाब पार्टियों की तैयारियों पर करेंगे... कि कौन सी वाली पार्टी क्या कर रही है।

जब बात कर ही रहे है चुनाव की तो शुरू से शुरू करते हैं, मने आम आदमी पार्टी से... चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद रणनीतियों पे काम होने लगा...रणनीतियां बनी तो प्रचार के तरीके भी खोजे गए... ऐसे में आम आदमी पार्टी ने कैंपेन के लिए एक वीडियो जारी किया... इस वीडियो में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी दिखाई दिए... देख रहे हैं आप आम आदमी पार्टी के वीडियो में भाजपा नेता...

मनोज तिवारी वीडियो देखकर दुखी हो गए होंगे ?

हां, भईया बिल्कुल दुखी हो गए... इतना दुखी हुए कि चुनाव आयोग पहुंचकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। लेकिन मनोज तिवारी का दुख इतने में भी कम नहीं हुआ। तभी तो उन्होंने आम आदमी पार्टी को एक मानहानि नोटिस भेजकर 500 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा। अरे भईया अब हमसे ये मत पूछना कि 500 करोड़ में कितने जीरो होते हैं... हम कनफुजियां जाएंगे... और कनफुजियां गए तो आगे की जानकारी कौन देगा फिर...  

इसे भी पढ़ें: AAP ने कैंपेन सॉन्ग में मनोज तिवारी का वीडियो किया इस्तेमाल, BJP ने मांगा 500 Cr. का जुर्माना

चलो वापस मुद्दे पर चलते हैं। वीडियो में मनोज तिवारी नाच रहे हैं और गाना चल रहा है लगे रहो केजरीवाल... अरे बाद में सुन लेना आप लोग... पहले सुन तो लो... वैसे ये वीडियो उस समय के हैं जब वह भोजपुरी स्टार हुआ करते थे मने गाना, बजाना और एक्टिंग का काम किया करते थे। अभी तो पूरी तरह से राजनीति करते है। 

आम आदमी ने इस पर कुछ नहीं कहा ?

फिलहाल, आम आदमी पार्टी ने कुछ नहीं कहा। अब आगे क्या कहेगी ये देखने लायक होगा। वैसे भी मानहानि के मामले दर्ज होने का इतिहास पुराना है आम आदमी पार्टी का और माफी मांगने का भी... अगर चुनाव के बाद माफी मांग भी ले तो इसमें कोई नई चीज नहीं होगी...

लेकिन गाना बनाने में जरूर दिमाग प्रशांत किशोर का रहा होगा क्योंकि प्रशांत किशोर की कंपनी आईपैक ही आप के चुनाव कैंपेन का काम देख रही है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में भाजपा हर्षवर्धन या मनोज तिवारी में से ही किसी को बनायेगी CM उम्मीदवार

और अभी तो पार्टी चुनाव पर फोकस कर रही है कि कैसे एक बार फिर से दिल्ली में सरकार बनाई जाए। क्योंकि अब प्रतिद्वंद्वी के तौर पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामने खड़े हैं। 

नेताजी ने क्या उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी ?

14 जनवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी...और 21 तारीख अंतिम तिथि होगी नामांकन पत्र दाखिल करने की। ऐसे में उम्मीदवार कौन होंगे इस पर पार्टियां अभी चर्चा कर रही है। भाजपा की बात करें तो अक्सर ये देखा जाता है कि जब दूसरी पार्टियां अपने उम्मीदवार घोषित कर देती हैं तभी वो अपने पत्ते खोलते हैं। हालांकि रविवार रात को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर बैठक हुई। वो भी 6 घंटे तक चली। इस बैठक में नाम तय किए जा रहे थे कि किसे-किसे टिकट दिया जाना है। सूत्र बताते हैं कि आधे नाम तय किए जा चुके हैं और बाकी नामों के लिए एक बार फिर से अमित शाह के आवास पर बैठक होगी। 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने किया यमुना को स्वच्छ बनाने का दावा, बोले- राजधानी के लोग लगा सकेंगे डुबकी

ये तो चुनावों का दौर है अभी तो आयाराम और गयाराम वाला नजारा भी देखने को मिलेगा और इसकी शुरूआत हो भी चुकी है। कांग्रेस नेता शोएब इकबाल ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। जब इकबाल ने आप का दामन थामा तो भाजपा ने मुखर विरोध भी किया। विरोध तो स्वभाविक है राजनीतिक में... तभी तो पात्रा साहब ने इसे मुस्लिम वोट बैंक को साधने वाला प्रयास बताया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़