सरकारी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह बढ़ रहे हैं

delhi-cops-bust-multi-crore-job-scam
[email protected] । Sep 24 2018 6:11PM

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले कम से कम छह गिरोहों का पिछले दो महीनों में भंडाफोड़ किया है।

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले कम से कम छह गिरोहों का पिछले दो महीनों में भंडाफोड़ किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है कि यह देश में रोजगार के ‘‘वर्तमान परिदृश्य’’ और सरकारी नौकरियों के प्रति लोगों के रुझान को दिखाता है। अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग बेरोजगार हैं और उनके झांसे में आने वाले लोगों के पास भी कोई रोजगार नहीं है। उन्होंने बताया, “लोग सरकारी नौकरी चाहते हैं, जिसमें नौकरी की सुरक्षा और पेंशन की सुविधा हो।” अधिकारी ने बताया कि उनकी शाखा ने पिछले दो महीनों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले कम से कम छह गिरोहों का भंडाफोड़ किया है।

उन्होंने कहा, “इस तरह की घटनाओं के पीछे सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी की दर है। इसे नौकरी के वर्तमान परिदृश्य का प्रतिबिंब भी कहा जा सकता है। नौकरी की तलाश करने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक है और जब भी कोई अवसर नजर आता है तब वे बिना सोचे-समझे उसे पाने की कोशिश करने लगते हैं।” हाल ही में अपराध शाखा ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जिसने तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) में सहायक प्रबंधक के पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर कई युवाओं को ठगा था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस तरह के गिरोह अभ्यर्थियों को रेलवे एवं सेना में नौकरी दिलाने का लालच देते हैं क्योंकि ये दोनों ही क्षेत्र बड़ी तादाद में भर्ती करते हैं और अखबार में विज्ञापन भी जारी करते हैं। 

वहीं, इस साल मई में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर क्षेत्रीय सेना में नौकरी दिलाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने 2013 में वादा किया था कि यदि उनकी पार्टी केंद्र की सत्ता में आती है तो एक करोड़ युवाओं को रोजगार मुहैया किया जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़