सावधान: शुगर से हो सकता है दिमाक में कैल्शियम इक्ठ्ठा

Due to diabetes, calcium deposits in the brain
[email protected] । Jun 13 2018 5:50PM

धूम्रपान करने वाले या मधुमेह की बीमारी से पीड़ित लोगों के मस्तिष्क के उस हिस्से में असामान्य रूप से कैल्शियम जमा होने की आशंका अधिक होती है

लंदन। धूम्रपान करने वाले या मधुमेह की बीमारी से पीड़ित लोगों के मस्तिष्क के उस हिस्से में असामान्य रूप से कैल्शियम जमा होने की आशंका अधिक होती है जो कि याद्दाश्त के लिहाज से महत्वपूर्ण होता है। यह बात एक अध्ययन में सामने आयी है। ।

डिमेंशिया एक प्रमुख जनस्वास्थ्य समस्या है जिससे पूरी दुनिया में लाखों लोग प्रभावित होते हैं। अल्जाइमर की बीमारी सबसे आम प्रकार की डिमेंशिया है। अल्जाइमर हिप्पोकैम्पस के क्षय से संबंधित है। 

नीदरलैंड के उट्रेच स्थित यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर की एस्थेर जे एम डी ब्राउवर ने बताया कि हमें पता है कि हिप्पोकैम्पस में कैल्शियम का जमा होना बढ़ती उम्र में एक आम बात है। 

उन्होंने बताया कि हालांकि हमें यह नहीं पता कि हिप्पोकैम्पस में कैल्शियम जमा होना क्या याद्दाश्त क्रिया से संबंधित है। 

शोधकर्ताओं ने उच्च रक्त चाप, मधुमेह, धुम्रपान और हिप्पोकैम्पस में कैल्शियम जमा होने के बीच संबंध का अध्ययन किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़