2 साल तक स्तनपान कराने से बचेंगी हर साल 8.20 लाख बच्चों की जानें

First two yrs of breastfeeding would save 8.20 lakh babies annually, says WHO
[email protected] । Apr 12 2018 3:30PM

पहले दो साल तक शिशुओं को स्तनपान कराने से प्रत्येक वर्ष पांच साल तक की आयु के 8,20,000 से अधिक बच्चों की जाने बच सकती हैं।

नयी दिल्ली। पहले दो साल तक शिशुओं को स्तनपान कराने से प्रत्येक वर्ष पांच साल तक की आयु के 8,20,000 से अधिक बच्चों की जाने बच सकती हैं। स्तनपान को बढ़ावा देने के मकसद से डब्ल्यूएचओ-यूनीसेफ के बुधवार को जारी दस सूत्री दिशा निर्देशों में यह जानकारी दी गई है। यूनीसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरीटा एच फोरे ने एक बयान में कहा, ‘स्तनपान कराने से आईक्यू, स्कूल जाने में तत्परता और उपस्थिति बेहतर होती है और यह वयस्क जीवन (शिशुओं की) में उच्च आय से जुड़ा है। इससे मां को स्तन कैंसर का खतरा भी कम होता है।’

फोरे ने कहा, ‘स्तनपान के लिए सहयोग, बढ़ावे और मार्गदर्शन की जरुरत होती है। इन मौलिक कदमों को उचित तरीके से लागू करने से हम दुनियाभर में स्तनपान की दरों में सुधार कर सकते हैं और बच्चों को जीवन में अच्छी शुरूआत दे सकते हैं।’ बयान में कहा गया है कि नए दिशा निर्देशों का मकसद दुनियाभर के स्वास्थ्य केंद्रों में स्तनपान के लिए सहयोग बढ़ाना, मातृत्व और नवजात सेवाएं मुहैया कराना है।

दिशा निर्देशों में स्तनपान की जगह दूसरे दूध के सीमित इस्तेमाल, जिम्मेदार स्तनपान, बोतल के इस्तेमाल पर अभिभावकों को शिक्षित करने और अस्पताल से मां-बच्चे को छुट्टी मिलने के बाद उन्हें सहयोग देने की सिफारिश भी की गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़