साल भर के मौसम का हाल सोमवार को बतायेगी सरकार

Government will tell the weather of the year on Monday
[email protected] । Apr 14 2018 2:50PM

साल 2018 में मौसम के मिजाज के पूर्वानुमान की आधिकारिक घोषणा आगामी सोमवार को की जायेगी। प्रदूषण और फसल चक्र के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जाने वाली मौसम की दीर्घकालिक घोषणा का यह पहला चरण होगा।

नयी दिल्ली। साल 2018 में मौसम के मिजाज के पूर्वानुमान की आधिकारिक घोषणा आगामी सोमवार को की जायेगी। प्रदूषण और फसल चक्र के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जाने वाली मौसम की दीर्घकालिक घोषणा का यह पहला चरण होगा। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग के महानिदेशक के जे रमेश 16 अप्रैल को मौसम के वार्षिक पूर्वानुमान के पहले चरण की घोषणा करेंगे। 

मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हर साल दो चरणों में होने वाली मौसम के पूर्वानुमान की घोषणा के आधार पर प्रदूषण से निपटने के पूर्वनियोजित कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाता है। साथ ही किसानों के लिये भी मौसम के दीर्घेकालिक पूर्वानुमान की खासी अहमियत होती है। इसके आधार पर देश भर के किसान अपनी फसलों का निर्धारण करते हैं। 

सिंह ने बताया कि पहले चरण में दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता से अप्रैल से जून के बीच होने वाली बारिश का दीर्घकालिक पूर्वानुमान व्यक्त किया जाता है। इसके आधार पर दूसरे चरण में वर्ष के शेष महीनों में बारिश और मौसम के मिजाज का आंकलन किया जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़