अगर नहीं आता व्हाट्सएप डेक्सटॉप के जरिये वॉइस-वीडियो कॉल करना तो, जान लीजिए तरीका

WhatsApp

चैटिंग के अलावा भी आप व्हाट्सएप डेक्सटॉप पर अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ फ्री में वॉइस कॉल और वीडियो कॉल कर सकते हैं अगर आपका व्हाट्सएप कंप्यूटर पर इंस्टॉल है ।

व्हाट्सएप दुनिया में सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग वाला ऐप है। व्हाट्सएप के यूजर्स इसका उपयोग स्मार्टफोन के साथ-साथ लैपटॉप ओर डेस्कटॉप पर भी करने लगे हैं। व्हाट्सएप को अब आप व्हाट्सएप बेब के जरिये अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप में उपयोग कर सकते हैं। क्या आप व्हाट्सएप सभी फीचर्स का इस्तेमाल डेक्सटॉप या लैपटॉप में व्हाट्सएप का उपयोग करते समय कर सकते हैं? इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप व्हाट्सएप के जरिये वॉइस कॉल और वीडियो कॉल कर सकते हैं।

 चैटिंग के अलावा भी आप व्हाट्सएप डेक्सटॉप पर अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ फ्री में वॉइस कॉल और वीडियो कॉल कर सकते हैं अगर आपका व्हाट्सएप कंप्यूटर पर इंस्टॉल है। व्हाट्सएप द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, डेक्सटॉप कॉलिंग फीचर विंडोज 10, 64-बिट वर्जन उन्नीस सौ 3 या उससे ऊपर और मैकओएस 10.13 या उससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करता है।

वीडियो कॉल करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में माइक्रोफोन  और कैमरे की परमिशन देनी होगी। लेकिन एक बात का ध्यान रखें आप व्हाट्सएप डेस्कटॉप का इस्तेमाल करते हुए ग्रुप कॉल नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह इस समय व्हाट्सएप डेस्कटॉप पर सपोर्ट नहीं करता है।

इस तरह करें डेक्सटॉप पर व्हाट्सएप वीडियो कॉल

जिसे भी आपको कॉल करनी है उसकी चैट को ओपन करें। वीडियो कॉल आइकन पर क्लिक करें। कॉल के समय आप माइक्रोफोन आइकन पर क्लिक करके माइक्रोफोन को म्यूट या अनम्यूट भी कर सकते हैं। आप कैमरे के आइकन पर भी क्लिक करके कैमरे को ऑन या ऑफ कर सकते हैं, कॉल समाप्त करने के लिए end call पर क्लिक करें।

ऐसे करें वॉइस कॉल

आपको अपने व्हाट्सएप की चैट ओपन करनी होगी। उसके बाद आप वॉइस कॉल आइकन पर क्लिक करें। कॉल के दौरान आप माइक्रोफोन आइकन पर क्लिक करके म्यूट या अनम्यूट कर सकते हैं। वॉइस कॉल को समाप्त करने के लिए End Call पर क्लिक करें।

इस तरह से वॉइस कॉल को वीडियो कॉल में करें स्विच

अगर आप अपने वॉइस कॉल को वीडियो कॉल में स्विच करना चाहते हैं तो वीडियो कॉल के दौरान स्विच करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। उसके बाद जिससे आप बात कर रहे हैं उसे भी ओके या स्विच पर क्लिक करना होगा। कॉल के दौरान कैमरा आइकन पर टैप करें। आप जिस से बात कर रहे हैं वह अगर स्विच पर क्लिक करता है तो आपकी वॉइस कॉल वीडियो कॉल में स्विच हो जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़