अगर खो जाए एंड्रॉयड फोन तो इस तरह से करें, अपना गूगल पे खाता डिलीट

 Google Pay

इसके बाद आपको other issue ऑप्शन का चुनाव करना होगा। जिसके बाद आपकी कॉल कस्टमर केयर एजेंट से कनेक्ट हो जाएगी। कस्टमर केयर वाले आपको गूगल अकाउंट ब्लॉक करने में सहायता करेंगे।

इंटरनेट की आज की दुनिया में सभी काम स्मार्टफोन से ही हो जाते हैं। इंटरनेट और स्मार्टफोन की जुगलबंदी ने अब हर पैसे के लेनदेन को बहुत आसान बना दिया है। स्मार्टफोन का उपयोग करके अब आप किसी को भी अपने बैंक से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। स्मार्टफोन में अब गूगल पे, पेटीएम और फोन पे जैसे पेमेंट वॉलेट आने लगे हैं जिससे कि हम लोगों के जेब का भार कम हो गया है। अब लोग गूगल पे की मदद से तुरंत पैसे किसी के भी अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन अगर आपका फोन खो जाए उस स्थिति में आपका गूगल पे अकाउंट गलत हाथों में भी जा सकता है। जिससे आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

 हालांकि पेमेंट बेस्ट कंपनियां उसके लिए ज्यादा सिक्योरिटी ब्लैंकेट ऑफर करती हैं। इससे आप अपने ऐप में पासवर्ड सेट कर सकते हैं, सिक्योरिटी हेतु फोन में स्क्रीनलॉक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आजकल हैकर्स के लिए इन सबका कोई मतलब नहीं रह गया है। वो आसानी इसे बायपास कर देते हैं।

 ऐसे में हम आपको प्रक्रिया बताएंगे जिससे आप अपने एंड्रॉयड फोन से गूगल पे अकाउंट को आसानी से हटा सकते हैं। अगर आपका एंड्रॉयड फोन खो गया है तो सबसे पहले आपको दूसरे फोन से 18004190157 नंबर डायल करना होगा।

 इसके बाद आपको other issue ऑप्शन का चुनाव करना होगा। जिसके बाद आपकी कॉल कस्टमर केयर एजेंट से कनेक्ट हो जाएगी। कस्टमर केयर वाले आपको गूगल अकाउंट ब्लॉक करने में सहायता करेंगे। आपको अपना रजिस्टर्ड गूगल अकाउंट और मोबाइल नंबर वेरीफाई करना पड़ेगा।

 इसके अलावा आप एक अल्टरनेट मैथड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप अपने एंड्रॉयड अकाउंट से सभी डाटा को रीमोटली इरेज कर सकते हैं। इसके लिए आपको android.com/fined अपने ब्राउज़र में खोलना होगा। इसके बाद आपको गूगल अकाउंट में साइन-इन करना होगा। गूगल फाइंड माय डिवाइस में आपको, प्ले साउंड, सिक्योर डिवाइस और इरेज डिवाइस के ऑप्शन नजर आएंगे। इन ऑप्शन में से आपको इरेज़ डिवाइस को चुनना होगा। इसके बाद डिवाइस पर क्लिक कर दें। आपका सारा डाटा डिलीट हो जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़