2022 तक भारतीय अर्ध-अरबपतियों की संख्या 70 प्रतिशत बढ़ेगी: सर्वे

indian-demi-billionaires-to-rise-by-70-by-2022-says-survey
[email protected] । Sep 12 2018 8:48AM

पचास करोड़ डॉलर या उससे अधिक की संपत्तियों वाले अमीर भारतीयों की सूची तेजी से बढ़ रही है। एक हालिया सर्वे में कहा गया है कि भारतीय अर्ध अरबपतियों (50 करोड़ डारल से ऊंची हैसियत के व्यक्ति) की संख्या में 2020 तक 70 प्रतिशत का इजाफा होगा।

मुंबई। पचास करोड़ डॉलर या उससे अधिक की संपत्तियों वाले अमीर भारतीयों की सूची तेजी से बढ़ रही है। एक हालिया सर्वे में कहा गया है कि भारतीय अर्ध अरबपतियों (50 करोड़ डारल से ऊंची हैसियत के व्यक्ति) की संख्या में 2020 तक 70 प्रतिशत का इजाफा होगा। नाइट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 2017 तक अर्ध अरबपतियों की संख्या 200 थी जो 2022 तक बढ़कर 340 हो जाएगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रमुख आवास बाजार मुंबई और दिल्ली पिछले पांच साल के दौरान स्थिर रहे हैं। इससे खरीदारों के लिए उनमें प्रवेश का अच्छा अवसर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अर्ध अरबपतियों की संख्या बढ़ने से मांग और मूल्य वृद्धि आगे चलकर बढ़ेगी। इस विश्लेषण में कहा गया है कि पांच साल के समय में एशिया में अर्ध अरबपतियों की संख्या उत्तरी अमेरिका से पहली बार अधिक हो जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़