पाकिस्तान के एक वर्षीय बच्चे को भारतीय डॉक्टरों ने दी मुस्कान

Indian doctors give a smile to Pakistans one year old child
[email protected] । Jun 29 2018 6:23PM

पाकिस्तान का मूसा मलिक अब आम बच्चों की तरह खुलकर मुस्कुरा सकता है। पड़ोसी मुल्क के इस एक वर्षीय बालक के कटे-फटे होंठ और तालू का इंदौर के डॉक्टरों के एक दल ने सफल ऑपरेशन किया है।

इंदौर। पाकिस्तान का मूसा मलिक अब आम बच्चों की तरह खुलकर मुस्कुरा सकता है। पड़ोसी मुल्क के इस एक वर्षीय बालक के कटे-फटे होंठ और तालू का इंदौर के डॉक्टरों के एक दल ने सफल ऑपरेशन किया है। शहर के एक अस्पताल में इस जटिल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम के अगुवा सर्जन जयदीप सिंह चौहान ने बताया कि रावलपिंडी में रहने वाले मूसा के कटे-फटे होंठ और तालू की शल्य चिकित्सा दो चरणों में की गयी। एक वर्षीय बालक का पहला ऑपरेशन अप्रैल में किया गया, जबकि उसकी दूसरी सर्जरी तीन दिन पहले की गयी। उन्होंने बताया कि मूसा कटे-फटे होंठ और तालू के साथ पैदा हुआ था। मोटे अनुमान के मुताबिक भारतीय उपमहाद्वीप में ऐसी जन्मजात विकृति हर 800 में से एक बच्चे में पायी जाती है।

चौहान ने बताया कि मूसा के ऑपरेशन के बदले उसके परिवार से कोई फीस नहीं ली गयी। इस काम में गैर सरकारी संगठन "स्माइल ट्रेन इंडिया" ने भी अस्पताल की मदद की। मूसा के पिता कामरान मलिक (35) रावलपिंडी में स्टील वेल्डिंग का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि वह भारत में अपने बेटे की सर्जरी से संतुष्ट हैं और इंदौर में उसका इलाज करने वाले डॉक्टरों का बर्ताव बेहद उम्दा था।बच्चे की मां सायमा ने अपने बेटे की सर्जरी के लिये दो बार मेडिकल वीजा प्रदान करने के लिये भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, "मेरे बेटे के कटे-फटे होंठ और तालू के कारण पहले लोग उसे अजीब निगाहों से देखते थे लेकिन उसके सफल ऑपरेशन के बाद अब इस सिलसिले में लोगों का रवैया बदल जायेगा।" पाकिस्तानी महिला ने कहा, "अगली बार हम पर्यटन वीजा पर भारत आना चाहते हैं, ताकि आगरा में ताजमहल के दीदार की हमारी ख्वाहिश पूरी हो सके।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़