चंद्रमा पर भेजे गये इजराइली पहले अंतरिक्ष यान ने सेल्फी भेजी

israeli-moon-lander-snaps-epic-space-selfie-with-a-full-earth
[email protected] । Mar 6 2019 5:46PM

यह अंतरिक्ष यान इजराइल के युदेह में मिशन के नियंत्रण कक्ष से 37,600 किलोमीटर (23,360 मील) की दूरी पर स्थित है। एनजीओ स्पेसेल और सरकारी स्वामित्व वाली इजराइल एयरोस्पेस इंड्रस्टीज ने साथ मिल कर मानव रहित अंतरिक्ष यान बनाया है

यरूशलम। चंद्रमा के अपने पहले मिशन पर गये एक इजराइली अंतरिक्ष यान ने धरती पर अपनी सेल्फी भेजी है। मिशन प्रमुख ने मंगलवार को यह जानकारी दी। परियोजना की अगुवाई कर रहे साझीदारों ने एक बयान में कहा है कि तस्वीर में ‘बेरेशीट’ अंतरिक्ष यान की पृष्ठभूमि में पृथ्वी ग्रह नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़ें: पाक वित्त सचिव की चेतावनी, FATF की सिफारिशें लागू नहीं करने से लग सकती है पाबंदी

यह अंतरिक्ष यान इजराइल के युदेह में मिशन के नियंत्रण कक्ष से 37,600 किलोमीटर (23,360 मील) की दूरी पर स्थित है। एनजीओ स्पेसेल और सरकारी स्वामित्व वाली इजराइल एयरोस्पेस इंड्रस्टीज ने साथ मिल कर मानव रहित अंतरिक्ष यान बनाया है जिसे 22 फरवरी को रवाना किया गया था। अभी तक केवल रूस, अमेरिका और चीन ने ही चंद्रमा पर यह सफलता हासिल की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़