इस बार वैलेंटाइन डे को रोमांटिक नहीं, एडवेंचर्स तरीके से करें सेलिब्रेट

know-the-adventures-way-of-celebrating-valentine-day-in-hindi
मिताली जैन । Feb 14 2020 11:19AM

वैलेंटाइन डे को यादगार और डिफरेंट बनाने का यह एक अच्छा आईडिया है। अगर आप दोनों वैलेंटाइन डे पर बाहर नहीं जाना चाहते, लेकिन फिर भी अपने इस खास दिन को यादगार बनाना चाहते हैं तो घर पर रहकर ही कुछ एडवेंचर्स गेम्स खेलें।

वैलेंटाइन डे का नाम सामने आते ही हर किसी के मन में प्यार के फूल खिलने लगते हैं। हर कोई इस खास दिन को बेहद ही रोमांटिक तरीके से मनाना चाहता है। हालांकि वैलेंटाइन डे को अपने पार्टनर के साथ बेहद ही प्यार भरे अंदाज में मनाना एक अच्छा आईडिया है, लेकिन अगर आप दूसरों से हटकर और कुछ बेहद डिफरेंट तरीके से अपने पार्टनर के साथ इस वैलेंटाइन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो इस बार प्यार नहीं, कुछ एडवेंचर्स एक्टिविटी को करें। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आईडियाज बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बेहद ही अलग अंदाज में वैलेंटाइन डे को मना सकते हैं−

इसे भी पढ़ें: प्रेम के धागे को ढीला मत होने दीजिए, यही वैलेंटाइन डे का असल संदेश है

खेलें एडवेंचर्स गेम्स

सुनने में आपको यह शायद एक बिल्कुल सामान्य एक्टिविटी लगे, लेकिन वैलेंटाइन डे को यादगार और डिफरेंट बनाने का यह एक अच्छा आईडिया है। अगर आप दोनों वैलेंटाइन डे पर बाहर नहीं जाना चाहते, लेकिन फिर भी अपने इस खास दिन को यादगार बनाना चाहते हैं तो घर पर रहकर ही कुछ एडवेंचर्स गेम्स खेलें। जैसे टूथ एंड डेयर खेलते समय आप कुछ बेहद रोमांटिक या एडवेंचर्स एक्टिविटी अपने पार्टनर से करने के लिए कह सकते हैं। इस तरह आपका वैलेंटाइन डे भी यादगार बनेगा और आप दोनों को एक−दूसरे के बारे में काफी कुछ नया भी पता लगेगा।

एडवेंचर्स डिनर

अब आप सोच रहे होंगे कि डिनर करने में एडवेंचर्स क्या है। जी हां, आप सही सोच रहे हैं, लेकिन अगर आप एडवेंचर्स प्रवृति के हैं तो अपने पार्टनर के साथ एक डिफरेंट व एडवेंचर्स तरीके से डिनर कर सकते हैं। जी हां, आप अपने पार्टनर के साथ जमीन पर नहीं, बल्कि जमीन से 150 फीट ऊपर जाकर डिनर करें। नोएडा व अन्य जगहों पर स्काई रेस्टोरेंट मौजूद हैं। इस रेस्टोरेंट की खासियत यह है कि इनमें कपल हवा में बैठकर खाने का आनंद उठा सकते हैं। यकीन मानिए, इस तरह आप दोनों को डिनर करने का एक अलग ही आनंद आएगा।

इसे भी पढ़ें: प्रेम के लिए तो हर दिन है, क्या वाकई उपहार देकर प्यार खरीदा जा सकता है ?

सर्फिंग व रिवर राफिटंग

यह एक ऐसी एक्टिविटी है, जो बतौर कपल आप दोनों को काफी पसंद आएगी। अगर आप दोनों वैलेंटाइन कहीं बाहर मनाने का प्लॉन बना रहे हैं तो आप ऐसी जगह चुनें, जहां पर वाटर एक्टिविटी हो। वहां आप दोनों हाथ पकड़कर सर्फिंग करें। यह एक ऐसी एक्टिविटी है, जहां आपको मन ही मन डर भी लगेगा, लेकिन पार्टनर का हाथ पकड़ने से आपको प्यार का अहसास भी होगा। वैसे सर्फिंग के अलावा रिफर राफि्ंटग  करना भी अच्छा आईडिया है।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़