प्यार के दर्द को बयां करती कुछ शायरी, दिला देंगी आपको अपने प्यार की याद

love-shayri
रेनू तिवारी । Sep 15 2018 5:27PM

प्यार वो खुशनुमा एहसास है जिसमें हम अक्सर सब भूल कर खो जाते हैं। लेकिन कहते है न ''हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में, खुशनसीब हैं वो जिनको हैं मिली ये बहार जिंदगी में'' बॉलीवुड में तमाम फिल्में बनी है जो हमें प्यार के एहसास को पर्दे पर

प्यार वो खुशनुमा एहसास है जिसमें हम अक्सर सब भूल कर खो जाते हैं। लेकिन कहते है न 'हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में, खुशनसीब हैं वो जिनको हैं मिली ये बहार जिंदगी में' बॉलीवुड में तमाम फिल्में बनी है जो हमें प्यार के एहसास को पर्दे पर दिखाती हैं। जिनसे हम खुद को जोड़ कर देखने लगते हैं। कहा जाता हैं प्यार के दर्द को कोई शब्दो में नहीं बयां करता लेकिन कुछ शायरो नें अपने दर्द को लब्ज़ दिये हैं। आज हम आपको ऐसे शब्दो से रूबरू करवाते है जो प्यार के दर्द को शब्द में बयां करते हैं। 

ज़ख्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत,

दर्द तो फिर दर्द है कम क्या ज्यादा क्या,

लोग कहते है हम मुस्कुराते बहुत है,

और हम थक गए दर्द छिपाते छिपाते!!

वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे,

हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे,

हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि,

हम हर दर्द मुस्कुरा कर छिपाते रहे!!

आज हम उनको बेवफा बताकर आए है,

उनके खतो को पानी में बहाकर आए है,

कोई निकाल न ले उन्हें पानी से,

इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है!!

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,

जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,

दिल टूटकर बिखरता है इस कदर,

जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है!!

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़