कैंसर का पता लगाने के लिए लंच बाक्स के साइज का उपकरण बनाया गया

lunch-box-size-tool-was-made-to-detect-cancer
[email protected] । Sep 22 2018 4:22PM

वैज्ञानिकों ने कैंसर का पता लगाने वाला एक उपकरण विकसित किया है जो कि एक लंच बॉक्स के आकार का है। इसका इस्तेमाल विश्व के दूरदराज वाले इलाकों के इस बीमारी का त्वरित और सटीक तरीके से पता लगाने में किया जा सकता है।

न्यूयार्क। वैज्ञानिकों ने कैंसर का पता लगाने वाला एक उपकरण विकसित किया है जो कि एक लंच बॉक्स के आकार का है। इसका इस्तेमाल विश्व के दूरदराज वाले इलाकों के इस बीमारी का त्वरित और सटीक तरीके से पता लगाने में किया जा सकता है। कापोसी सारकोमा (केएस) एक तरह का कैंसर होता है जो रक्त वाहिकाओं में होता है। यह आमतौर पर त्वचा, मुंह में या आंतरिक घाव के रूप में उभरता है। इसका जल्द पता लगाने के बेहतर परिणाम होते हैं। ऐसा विकासशील देशों में ऐसा हमेशा संभव नहीं होता क्योंकि वहां पैथालॉजिकल जांच में एक से दो सप्ताह का समय लग जाता है। इस उपकरण ‘टीआईएनवाई‘ का मुख्य लाभ यह है कि यह बिजली, सूर्य आदि से गर्मी एकत्रित करके उसे जांच में इस्तेमाल के लिए एकत्रित कर सकता है। यह उपकरण बिजली अस्थायी रूप से कटने पर भी काम करते रहता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़