वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं ज्यादातर भारतीय

Most Indians use mobile while driving
[email protected] । Apr 6 2018 5:11PM

एक अध्ययन के अनुसार भारत में पांच में से तीन चालक वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन चार में से केवल एक चालक ने ही स्वीकार किया है कि वे कानून का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए।

नयी दिल्ली। एक अध्ययन के अनुसार भारत में पांच में से तीन चालक वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन चार में से केवल एक चालक ने ही स्वीकार किया है कि वे कानून का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए। यह अध्ययन जापानी वाहन कंपनी निसान ने किया है। इसके अनुसार वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने वालों की संख्या उत्तर भारत में सबसे अधिक62 प्रतिशत है। वहीं दक्षिण में यह आंकड़ा 52 प्रतिशत है।

तय गति सीमा से ​अधिक तेजी से वाहन चलाने के मामले में केरल सबसेऊ पर माना गया है। अध्ययन के अनुसार केरल में 60 प्रतिशत लोगों ने माना किया वे तय सीमा से अधिक गति से वाहन चलाते हैं। दिल्ली में इस तरह की गलती करने वाले 51 प्रतिशत व पंजाब में 28 प्रतिशत है।

निसान ने यह अध्ययन भारत के 20 राज्यों में दिसंबर जनवरी के दौरान किया। यह सर्वे 2,199 लोगों की राय पर आधारित है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि पांच में से तीन चालकों ने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल की बात स्वीकारी है जो कि‘ गंभीर खतरे’ का संकेत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़