नींद की कमी, अन्य बीमारियों से जूझते हैं अधिकांश ट्रक चालक: अध्ययन

Most truck drivers suffer from sleep deficiency, other diseases
[email protected] । Jun 20 2018 7:11PM

देश में ट्रक चालक लंबी दूरी की यात्रा के कारण नींद की कमी की समस्या से जूझते हैं। एक अध्ययन में यह बात कही गयी है।

नयी दिल्ली। देश में ट्रक चालक लंबी दूरी की यात्रा के कारण नींद की कमी की समस्या से जूझते हैं। एक अध्ययन में यह बात कही गयी है। कांतर आईएमआरबी द्वारा कैस्ट्रोल इंडिया के साथ मिलकर किये गये महीने भर लंबे शोध में पता चला है कि कार्य के दौरान 23 प्रतिशत ट्रक चालक नींद की कमी की समस्या का सामना करते हैं। एक हाजर ट्रक चालकों को लेकर किये अध्ययन के अनुसार, करीब 25 प्रतिशत ट्रक चालक कार्य के दौरान दो या दो घंटे प्रतिदिन से कम नींद लेते हैं।

वहीं 35 प्रतिशत ट्रक चालक एक दिन में महज दो से चार घंटे सोते हैं। सर्वेक्षण के अनुसार 81 प्रतिशत चालक ट्रक में ही सोया करते हैं जबकि 10 प्रतिशत ट्रक चालक सड़क पर आरात फरमाते हैं। अध्ययन में कहा गया कि 53 प्रतिशत ट्रक चालक शारीरिक एवं मानसिक तनाव समेत वाहन चलाने से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे होते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़