दुनिया बोले मोदी मोदी, चार साल में बने नंबर No- 1

Narendra modi social media king liked world leaders on facebook
रेनू तिवारी । May 26 2018 6:18PM

मोदी नाम की लहर भारत में ही नहीं समूची दुनिया में चल रही है। दुनिया के नेताओं में पीएम नरेंद्र मोदी लोकप्रियता के मापदंड पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन को भी पीछे छोड़ चुके है।

मोदी नाम की लहर भारत में ही नहीं समूची दुनिया में चल रही है। दुनिया के नेताओं में पीएम नरेंद्र मोदी लोकप्रियता के मापदंड पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन को भी पीछे छोड़ चुके है। एक अंतरराष्ट्रीय कपंनी ने 55 देशों का सर्वे कर निष्कर्ष निकाला और माना कि मोदी-मोदी दुनिया कहती हैं। नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं के दौरान लोगों की भारत के प्रधानमंत्री के प्रति दीवानगी बखूबी देखने को मिलती है। और इस सर्वे से ये साबित हो गया की मोदी का जलवा देश ही नहीं विदेशों में भी कायम है। 

लोकप्रियता के मामले में मोदी डोनाल्ड ट्रम्प से भी आगे 

दुनिया के मशहूर अंतरराष्ट्रीय नेताओं की एक रिसर्च में नरेंद्र मोदी ने बड़े बड़े विश्व नेताओं को मात दे दी है। इस सर्वे में मोदी दुनिया के दिग्गज नेताओं में तीसरे नंबर पर हैं। इस ऊंचाई तक पहुंचने वाले नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री से ऊपर एंजेला मर्केल और एमैनुएल मैक्रों हैं। इस सर्वे को Gallup International Association  और सी वोटर ने मिलकर करवाया है। 

खास बात ये है कामयाबी और सम्मान की इस प्रतियोगिता में मोदी ने खुद ही अपना रिकॉर्ड तोड़ा क्योंकि तीन साल पहले मोदी इस प्रतियोगिता में पांचवे नंबर पर थे। प्रधानमंत्री को मिला ये सम्मान दरअसल भारत के लोकतंत्र के लिए बड़ा सम्मान है क्योंकि ये भारत में ही मुमकिन है कि गरीबी के आंचल में बचपन गुजारने वाला एक लड़का बड़ा होकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का न सिर्फ बड़ा नेता बनता है बल्कि दुनिया उसकी काबलियत और जज्बे को सलाम करती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जलवे के आसमान में भी अपनी खुरदरी ज़मीन को नहीं भूले जिस पर चलते हुए उनके पैरों पर न जाने कितनी बार छाले पड़े होंगे।


फेसबुक पर नंबर 1 पीएम नरेंद्र मोदी

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर जब लोकप्रियता की बात आती है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित दुनिया के अन्य नेताओं से काफी आगे हैं। एक नये अध्ययन के मुताबिक फेसबुक पर 4.32 करोड़ लोग भारतीय प्रधानमंत्री को फॉलो करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के साथ आज फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब और अन्य माध्यमों पर करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं जो उनको अपना आदर्श मानते हैं।

सोशल मीडिया और यूट्यूब पर छा गये पीएम मोदी के ये भाषण

मेडिसन स्क्वायर में मोदी का भाषण: 2014 मे सत्ता  में आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका का दौरा किया वहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए न्यूयार्क के मेडिसिन स्क्वायर गार्डन जो भाषण दिया था उसे सुनने के लिए केवल वहीं हजारों की संख्या में भीड़ नहीं थी बल्कि यूट्यूब में भी मोदी को लाखों लोगों ने सुना था।

संसद में दिया गया भाषण:  मोदी द्वारा संसद में दिया गये कुछ भाषणों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर लाखों बार देखा गया। यूट्यूब के विभिन्न चैनलों पर इस भाषण की व्यूवरशिप 50 लाख से ऊपर गई। 

जर्मनी में पीएम का भाषण: जर्मनी की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने बर्लिन में भारतीय समुदाय को संबोधित किया था। यह भाषण भी सोशल मीडिया पर खूब देखा और सुना गया और लाखों की संख्या में इसे व्यूज मिले। कई यूट्यूब चैनलों पर लाखों बार यह भाषण देखा गया।

फोर्ब्स टॉप टेन लिस्ट में मोदी

इंटरनेशनल मशहूर मैगजीन फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे ताकतवर हस्तियों की सूची जारी की है। फोर्ब्स की इस लिस्ट में कुल 75 लोगों की रैंकिंग की गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व के प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट के टॉप टेन में जगह मिली है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग पहली बार इस सूची में पहले पायदान पर जगह बनाने में सफल रहे। फोर्ब्स की लिस्ट में पीएम मोदी को सबसे ताकतवर हस्तियों में शामिल किया गया है। मोदी विश्व के सबसे शक्तिशाली लोगों में से 75 की फोर्ब्स 2018 की सूची में 9वें स्थान पर हैं, जिन्होंने दुनिया को बदल दिया है। फोर्ब्स ने कहा कि पृथ्वी पर दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश में मोदी बेहद लोकप्रिय हैं। मोदी सरकार ने मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार को कम करने के लिए नवंबर 2016 में नोटबंदी जैसा बड़ा फैसला लिया।

इंटरैक्टिव लीडर्स की लिस्ट में भी पीएम मोदी दूसरे स्थान पर 

twiplomacy.com  के एक सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी सबसे अधिक इंटरैक्टिव लीडर्स की लिस्ट में भी पीएम मोदी दूसरे स्थान पर काबिज हैं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि पीएम मोदी राजनीति में ही नहीं सोशल मीडिया के भी किंग हैं।

- रेनू तिवारी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़