रेल यात्री वेबसाइट, मोबाइल एप से दर्ज करा सकेंगे शिकायत, सेवा शुरू

rail-passengers-will-be-able-to-register-complaints-through-website-mobile-app-service-started
[email protected] । Oct 11 2019 8:51AM

गृह राज्य मंत्री ने दिल्ली पुलिस के आयुक्त अमूल्य पटनायक और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में यहां वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.रेलवेज.दिल्लीपुलिस.जीओवी.इन शुरू की और इसके साथ ही‘सहयात्री’ नाम का मोबाइल एप भी शुरू किया।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने रेल यात्रियों की शिकायतें दर्ज करने के लिये गुरुवार को राजकीय रेलवे पुलिस बल की मदद के लिये वेबसाइट और मोबाइल एप सेवा शुरू की। इस सुविधा से रेल यात्री देश भर में कहीं से अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे और अपराधियों का एक ऑनलाइन डेटा बेस भी बनेगा। 

गृह राज्य मंत्री ने दिल्ली पुलिस के आयुक्त अमूल्य पटनायक और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में यहां वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.रेलवेज.दिल्लीपुलिस.जीओवी.इन शुरू की और इसके साथ ही‘सहयात्री’ नाम का मोबाइल एप भी शुरू किया। 

इसे भी पढ़ें: तेजस की तर्ज पर 150 ट्रेनों और 50 स्टेशन को चलाएंगे प्राइवेट ऑपरेटर्स

पुलिस उपायुक्त (रेलवेज) दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि इस वेबसाइट पर रेलवे के अधिकारक्षेत्र में सक्रिय अधिकारियों के डेटाबेस के साथ ही उनकी तस्वीरें अपलोड की जाएंगी। उन्होंने कहा, “यह वेबसाइट निश्चित रूप से जीआरपी के लिये मददगार होगी।” 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़