जमीन से आ रही गंधों का तेजी से पता लगा सकते हैं ये रोबोट

Robot bloodhound tracks odors on the ground
[email protected] । Jun 23 2018 2:24PM

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा रोबोट विकसित किया है जो जमीन से आ रही किसी भी तरह की गंध का पता लगा सकता है। गंध का इस्तेमाल बारकोड की तरह करते हुए जमीन पर लिखे गए संदेश को भी यह रोबोट पढ़ सकता है।

तोक्यो। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा रोबोट विकसित किया है जो जमीन से आ रही किसी भी तरह की गंध का पता लगा सकता है। गंध का इस्तेमाल बारकोड की तरह करते हुए जमीन पर लिखे गए संदेश को भी यह रोबोट पढ़ सकता है। पिछले दो दशक से अनुसंधानकर्ता ऐसे रोबोट विकसित करने की कोशिश कर रहे थे जो खोजी कुत्तों के ओलाफैक्ट्री सिस्टम (यानी सूंघने की प्रणाली) के प्रतिद्वंद्वी बन सकें। खोजी कुत्ते काफी दूर से भी सूंघने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं।

ज्यादातर रोबोट सिर्फ हवाई गंध का ही पता लगा सकते हैं या तो वह इस तरह के विश्लेषण में काफी धीमे होते हैं। जापान के कियूशू विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ता उच्च गति वाला एक ऐसा गैस सेंसर के साथ रोबोट विकसित करना चाहते थे जो तेजी से जमीन से आ रही अदृश्य गंध का पता लगा सकें। इस तरह के रोबोट के विकास के लिए अनुसंधानकर्ताओं ने लोकालाइज्ड सर्फेस प्लाजमोन रेजोनेंस (एलएसपीए) का इस्तेमाल किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़