वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद इस शख्स ने किया कुछ ऐसा, हाथ हुआ बेजान

Shridhar Chillal’s hand permanently disabled for not cutting nails
[email protected] । Jul 12 2018 2:29PM

विश्व में सबसे लंबे नाखूनों का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराने वाले भारत के श्रीधर चिल्लाल ने आखिरकार अपने नाखूनों को कटवा लिया, लेकिन 31 फुट लंबे नाखून रखने के चलते उनका हाथ हमेशा के लिये बेजान हो गया है।

न्यूयार्क। विश्व में सबसे लंबे नाखूनों का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराने वाले भारत के श्रीधर चिल्लाल ने आखिरकार अपने नाखूनों को कटवा लिया, लेकिन 31 फुट लंबे नाखून रखने के चलते उनका हाथ हमेशा के लिये बेजान हो गया है। 82 वर्षीय चिल्लाल 66 साल बाद अपने नाखून कटाने को राजी हुए थे। चिल्लाल टाइम्स स्क्वायर में रिप्लेज बिलीव इट ऑर नॉट! संग्रहालय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये अमेरिका आये थे और इसी दौरान उन्होंने अपने नाखून कटवाये।

उनके नाखून को रिप्लेज के संग्रहालय में रखा गया है। रिप्लेज के बयान के अनुसार तीन मंजिली इमारत के बराबर लंबाई वाले 31 फुट से अधिक लंबे उनके नाखून को एक केस में रखा गया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक चिल्लाल ने 1952 से अपने बांये हाथ के नाखूनों को नहीं काटा था।

स्कूल के दिनों में चिल्लाल से गलती से शिक्षक का लंबा नाखून टूटने पर उनके शिक्षक ने डांट लगाई थी तभी से उन्होंने नाखून नहीं काटने का फैसला किया। चिल्लाल ने कहा कि मैंने इसे एक चुनौती की तरह लिया। बयान के अनुसार बरसों तक नाखून नहीं काटने के चलते अब उनका बायां हाथ हमेशा के लिये बेजान हो गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़