बिहार के इस गांव में हुई चांदी की बारिश, जमा करने मे जुटे लोग

silver-rain-occurred-in-this-village-of-bihar-people-trying-to-collect
अभिनय आकाश । Nov 6 2019 5:38PM

सीतामढ़ी के गांव सुरसंड में आज सुबह चांदी की बारिश होने की अफवाह उड़ी। जिसके बाद बच्चे, बुढ़े, जवान समेत महिलाएं भी सड़क पर गिरे चांदी को जमा करने मे जुट गए। इलाके के लोगों के लिये यह हैरत का विषय बना हुआ है।

वर्तमान दौर में जब चांदी की कीमत प्रति किलो के हिसाब से 47 हजार से भी ज्यादा है। ऐसे में क्या हो जब आपके आसपास चांदी की बरसात होने लगे। जी, हां ऐसा ही खबर बिहार के सीतामढ़ी से आ रही है। खबरो के अनुसार सीतामढ़ी के गांव सुरसंड में आज सुबह चांदी की बारिश होने की अफवाह उड़ी। जिसके बाद बच्चे, बुढ़े, जवान समेत महिलाएं भी सड़क पर गिरे चांदी को जमा करने मे जुट गए। इलाके के लोगों के लिये यह हैरत का विषय बना हुआ है। करीब दो किलोमीटर तक सड़क पर चांदी की बुनिया बिखरी पड़ी मिली। बता दें कि बुनिया चांदी को खालीस माना जाता है जिसकी शुद्धता की गारंटी 100 प्रतिशत होती है।

इसे भी पढ़ें: सोने-चांदी के भाव में उछाल, जानें क्या रहा आज का भाव?

इतनी मात्रा में चांदी की बुनिया आखिर सड़क पर आई कहां से इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जाने लगे। कोई कहने लगा कि चोरों के माल ले जाने समय बोड़ा फटने की वजह से चांदी सड़क पर बिखर गए तो कोई चांदी तस्कर की थ्योरी बता रहा है। हालांकि ना ही चोरों के मामले को खारिज किया जा सकता है औऱ नेपाल बॉर्डर होने के कारण न तो तस्कर के मामले में इनकार किया जा सकता है। बहरहाल, सूचना पाकर सुरसंड पुलिस तहक़ीक़ात में जुट गई है।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़