क्या स्टाइलिश दाढ़ी काटना जुर्म? पाकिस्तान में इस्लामिक कानून तोड़ने पर 4 नाइयों को मिली सजा

the-barbers-were-detained-in-pakistan-on-charges-of-stylish-beard-cutting
[email protected] । Oct 4 2019 6:26PM

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी सामने आयी है। गुरुवार को आयी डॉन की खबर के मुताबिक, यह घटना 30 सितंबर की है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला प्रकाश में आया है।

पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक स्थानीय व्यापारी संघ द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद ग्राहकों की दाढ़ी कथित तौर पर गैर-इस्लामी तरीके से काटने के आरोप में कम से कम चार नाइयों को हिरासत में लिया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी सामने आयी है। गुरुवार को आयी डॉन की खबर के मुताबिक, यह घटना 30 सितंबर की है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला प्रकाश में आया है।

इसे भी पढ़ें: पाक हाई कोर्ट ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर रूपरेखा पर मांगी रिपोर्ट

वीडियो में दूकानदारों के यूनियन के अध्यक्ष तथा समीन नाम के एक शख्सको पुलिस से हेयर ड्रेसर को हिरासत में लेने के लिए कहते हुये देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने हेयरड्रेसर से पूछा कि वे स्टाइलिश तरीके से दाढ़ी को क्यों आकार दे रहे हैं, जबकि इस पर यहां प्रतिबंध लगा हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़