वयस्कों में मेनिन्जाइटिस का आम कारण है वायरस: शोध

The common cause of meningitis in adults is virus
[email protected] । Jul 2 2018 5:59PM

ब्रिटेन में एक अध्ययन में यह पाया गया है कि वयस्कों में मेनिन्जाइटिस होने तथा लंबे समय तक लोगों के बीमार रहने का सबसे आम कारण वायरस है। ब्रिटेन के लीवरपूल विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने ऐसे 1000 से अधिक मरीजों के उपचार और निदान का अध्ययन किया

लंदन। ब्रिटेन में एक अध्ययन में यह पाया गया है कि वयस्कों में मेनिन्जाइटिस होने तथा लंबे समय तक लोगों के बीमार रहने का सबसे आम कारण वायरस है। ब्रिटेन के लीवरपूल विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने ऐसे 1000 से अधिक मरीजों के उपचार और निदान का अध्ययन किया, जो संभवत: मेनिन्जाइटिस से पीड़ित थे।

अनुसंधानकर्ताओं ने इस अध्ययन में पाया कि बीमारी के कारण का पता लगाने के लिए लम्बर पंक्चर से पहले मस्तिष्क की अनावश्यक जांच किए जाने के कारण मेनिन्जाइटिस के निदान में अक्सर देरी हो जाती है। 

अधिकतर (81 फीसदी) मरीजों के मस्तिष्क का स्कैन किया गया। उनमें से 70 फीसदी मरीजों का स्कैन लम्बर पंक्चर से पहले किया गया था। लम्बर पंक्चर को स्पाइनल टैप भी कहा जाता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़