इस मशहूर देश के राजा के बेडरूम में तैनात थे गार्ड, Adultery के आरोप में किया बर्खास्त

the-guards-stationed-in-the-bedroom-of-the-king-of-this-famous-country-were-dismissed-on-charges-of-adulteration
अभिनय आकाश । Oct 31 2019 1:16PM

रॅायल गजट ने देर शाम ऐलान किया कि थाइलैंड के राजा महा विजरालॉन्गकॉर्न ने दो पुरूष गार्डों को बेजरूम से हटा दिया है। बयान में कहा गया कि निकाले गए गार्डों में दो बेडरूम गार्ड है जिनको अनुचित कार्य और व्यभिचार के लिए निकाल दिया गया है।

थाइलैंड के राजा ने अपने चार शाही गार्डों को बर्खास्त कर दिया है। इनमें से दो गार्डों को व्यभिचार के आरोप में बर्खास्त किया गया है। रॅायल गजट ने देर शाम ऐलान किया कि थाइलैंड के राजा महा विजरालॉन्गकॉर्न ने दो पुरूष गार्डों को बेजरूम से हटा दिया है। बयान में कहा गया कि निकाले गए गार्डों में दो बेडरूम गार्ड है जिनको अनुचित कार्य और व्यभिचार के लिए निकाल दिया गया है। जबकि बाकी दो जो कि सैन्य अधिकारियों को महल के गार्ड के रूप में उनके कर्तव्य में शिथिलता के लिए निकाल दिया गया है। इन चारों को उनके पद और उपाधि भी छीन ली गई है। 

इसे भी पढ़ें: खूंखार आतंकी बगदादी को मारने वाला नया अमेरिकन हीरो वापस अपनी ड्यूटी पर लौटा

बता दें कि कुछ दिन पहले ही राजा महा विजरालॉन्गकॉर्न ने 34 साल की अपनी खास शाही सहयोगी सिनीनात (रॉयल कॉन्सर्ट) को गद्दारी और कथित महत्वाकांक्षा होने के कारण पद से हटा दिया था। शाही घराने की ओर से जारी संदेश में कहा गया कि रानी के जैसे हक हासिल करने की महत्वाकांक्षा के कारण 3 महीने से भी कम समय में सिनीनात को सभी पद और शक्तियों से बर्खास्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में ठप हुई इंटरनेट सेवा, अंतरराष्ट्रीय सबमरीन केबल में आई खराबी

कौन है थाइलैंड प्रिंस

राजा वाचिरालोंगकोन साल 2016 में अपने पिता पूमीपोन अदून्यादेत की मौत के बाद थाईलैंड के संवैधानिक सम्राट बने। पूमीपोन अदून्यादेत ने करीब 70 वर्षों तक शासन किया था और वो दुनिया में सबसे लंबे वक्त तक गद्दी पर रहने वाले राजा थे. वो थाईलैंड में खासे लोकप्रिय थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़