193 आनुवांशिक बीमारियों की जांच वाला नया डीएनए परीक्षण

This DNA test can screen your baby for 193 genetic diseases
[email protected] । Feb 12 2018 6:32PM

मिर्गी, मांसपेशियां की क्षीणता और कैंसर जैसी 193 आनुवंशिक बीमारियों का पहले से पता लगाने के लिए एक डीएनए जांच परीक्षण का डिजाइन अमेरिका की एक जीन परीक्षण संबंधी कंपनी ने विकसित किया है।

न्यूयार्क। मिर्गी, मांसपेशियां की क्षीणता और कैंसर जैसी 193 आनुवांशिक बीमारियों का पहले से पता लगाने के लिए एक डीएनए जांच परीक्षण का डिजाइन अमेरिका की एक जीन परीक्षण संबंधी कंपनी ने विकसित किया है। कंपनी ने कहा कि यह आनुवांशिक परीक्षण गाल से लिये गये नमूने से घर पर ही किया जा सकता है और इससे अभिभावकों को अपने बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में पहले से जानकारी मिल सकती है।

उन्होंने कहा कि परीक्षण ‘सेमा4 नटालिस’ अमेरिका में होने वाले एक सामान्य परीक्षण की तुलना में पांच गुना ज्यादा आनुवांशिक बीमारियों की जांच कर सकता है। कंपनी के अनुसार, इस परीक्षण के प्रयोग की जांच की गई और इसे डाक्टर द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए मंजूरी दी गई है कि परीक्षण बच्चे के लिए चिकित्सकीय रूप से सही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़