Unlock-5 का 107वां दिन: टीकाकरण अभियान की सभी तैयारियां पूरी, अबतक 114 व्यक्ति नए स्वरूप से संक्रमित

Corona

मंत्रालय ने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और राज्यों को नियमित परामर्श जारी किया जा रहा है। इसने कहा कि देश में कोरोना वायरस के ब्रिटेन में मिले नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की कुल संख्या इस समय 114 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस के ब्रिटेन में मिले नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या 114 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और राज्यों को नियमित परामर्श जारी किया जा रहा है। इसने कहा कि देश में कोरोना वायरस के ब्रिटेन में मिले नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की कुल संख्या इस समय 114 है। मंत्रालय ने इससे पहले कहा था कि इन सभी लोगों को संबंधित राज्य सरकारों द्वारा तय स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों में एकल कक्ष पृथक-वास में रखा गया है। इसने कहा कि इन लोगों के करीबी संपर्क में आए लोगों को भी पृथक रखा जा रहा है और इनके संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है जिनमें सह-यात्री, परिवार के सदस्य तथा अन्य शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि इसके साथ ही अन्य नमूनों की भी ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ जारी है। इसने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और निगरानी, रोकथाम तथा जांच के सिलसिले में राज्यों को नियमित रूप से परामर्श जारी किया जा रहा है और नमूने ‘इंडियन सार्स-कोव2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम’ प्रयोगशालाओं में भेज जा रहे हैं।

दिल्ली में कोविड-19 के 295 नए मामले

दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 295 नये मामले सामने आये, जो कि लगभग आठ महीनों में सबसे कम हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि संक्रमण की दर घटकर 0.44 प्रतिशत पर आ गई है। यह बारहवीं बार है जब जनवरी में प्रतिदिन मामलों की संख्या 500 से कम और 10 जनवरी के बाद से लगातार छठे दिन यह आंकड़ा 400 से कम बना हुआ हैं। जैन ने ट्वीट किया, ‘‘नौ मई, 2020 के बाद सबसे कम मामले दर्ज किये गये। दिल्ली में संक्रमण की दर घटकर 0.44 प्रतिशत पर आ गई है। मास्क पहनें और अपने तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करें।’’ अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में इस महामारी के मामलों की संख्या 6.31 लाख से अधिक हो गई जबकि दस और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,732 पर पहुंच गई। आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में 26 अप्रैल को कोरोना वायरस के 293 मामले दर्ज किये गये थे। राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले कम होकर 2,795 पर आ गई। पिछले दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,937 थी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार गत दिवस 66,921 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 295 नये मामले सामने आये हैं। शुक्रवार के बुलेटिन के अनुसार, कोविड अस्पतालों में कुल 11,950 बिस्तरों में से 10,779 बिस्तर खाली है। इसके अनुसार अब तक 6,18,357 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें या तो अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है या फिर वे शहर से बाहर चले गये है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या कम होकर शुक्रवार को 2,451 पर आ गई जबकि पिछले दिन यह संख्या 2,501 थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को घरों में पृथक-वास में रहने वाले लोगों की संख्या गिरकर 1,275 पर पहुंच गई जबकि गत दिवस यह संख्या 1,311 थी। 

इसे भी पढ़ें: टीकाकरण अभियान से पहले बोले हर्षवर्धन, कोविड-19 के अंत की शुरुआत होने जा रही है 

नगालैंड में कोविड-19 के चार नए मामले  

नगालैंड में शुक्रवार को कोविड-19 के चार नये मामले सामने आए जबकि दो और मरीजों की मौत हो गयी। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 12,039 हो गयी जबकि अब तक 88 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री एस पांग्न्यू फोम ने यह जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के 22 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ ही राज्य में अबतक 11,707 रोगी ठीक हो चुके हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ आज कोविड-19 के चार नये मरीजों का पता चला। कोहिमा और दीमापुर में दो दो नये मरीज सामने आये। (कोरोना वायरस के) 22 मरीज स्वस्थ भी हुए। दामापुर में 21 और मोन में एक मरीज संक्रमणमुक्त हुआ। ’’ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक डॉ. डेनिस हांगसिंग ने कहा कि नगालैंड में अब इस महामारी के 104 मरीज उपचाररत हैं जबकि 140 मरीज अन्य राज्यों में चले गये। राज्य में अबतक 1.22 लाख से अधिक कोविड-19 रोगियों के परीक्षण किये गये हैं।

गोवा में सामने आए कोरोना के 80 नए मामले  

गोवा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 80नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,262 हो गयी जबकि इस दौरान एक मरीज की मौत हो गयी एवं 61 मरीज स्वस्थ हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोवा में अब तक 753 मरीजों की जान जा चुकी है जबकि50,643 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं एवं फिलहाल 866 मरीज उपचाररत हैं। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को 1705 नमूनों की जांच के बाद 80 नये मरीज सामने आये और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,262 हो गयी। गोवा में अबतक 4,25,033 कोविड-19 परीक्षण हो चुके हैं।

राजस्थान में कोविड-19 का टीकाकरण शनिवार से

राजस्थान में कोविड-19 का टीकाकरण अभियान शनिवार से शुरू होगा और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी जिलों के टीकाकरण केंद्रों के लिए टीके पहुंच चुके हैं। राजस्थान में पहला टीका जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा सुधीर भंडारी को लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को अपने आवास से टीकाकरण कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करेंगे। चिकित्सा मंत्री डा रघु शर्मा ने बताया कि राज्य में 161 स्थलों के अतिरिक्त जयपुर जिले के छह स्थलों पर भी टीकाकरण होगा। इनमें से ज्यादातर स्थानों पर टीके की खेप पहुंच चुकी है। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि 13 जनवरी तक राजस्थान को टीके की दो कंपनियों से करीब 5 लाख 63 हजार खुराक प्राप्त हुए हैं, जिसमें कोविशील्‍ड के 4,43,000 और कोवैक्सीन के 20,000 खुराक शामिल हैं। डॉ. शर्मा ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए कोविन सॉफ्टवेयर में राज्य के छह लाख से अधिक लाभार्थियों का डेटा 14 जनवरी 2020 की शाम तक अपलोड किया जा चुका है। 

इसे भी पढ़ें: IMF चीफ ने की भारत की सराहना, कहा- कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारत ने उठाए निर्णायक कदम 

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 94 नए मामले

आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को सात महीने बाद पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के 100 से कम मामले सामने आये। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,85,710 हो गयी है। एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार राज्य में सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 31,696 नमूनों की जांच के बाद इस महामारी के 94 नए मामले सामने आए। पिछले साल मई के बाद राज्य में ऐसा पहली बार हुआ है जब राज्य में कोविड-19 के नये मामलों की संख्या 100 से कम है जबकि सितंबर में प्रतिदिन 10,000 से अधिक नये मामले सामने आ रहे थे। बुलेटिन के अनुसार राज्य में 232 और लोग ठीक हुए हैं। इस महामारी से अब तक 8,76,372 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अनुसार पिछले 24 घंटे में इस महामारी से एक और मरीज की मौत हुई जिसके साथ ही मृतकों की संख्या 7,139 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,199 है।

पंजाब, हरियाणा में कोविड-19 टीकाकरण के लिए किए गए सारे इंतजाम

पंजाब और हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण के लिए सारे इंतजाम कर लिए गए हैं। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की खुराक दी जाएगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों में डॉक्टर, नर्स, पारामेडिकल कर्मी और सफाई कर्मचारी शामिल होंगे। टीकाकरण अभियान के लिए पंजाब में 59 और हरियाणा में 77 स्थान निर्धारित किए गए हैं। एक सत्र में 100 लोगों को टीके की खुराक दी जाएगी। पंजाब को कोविड-19 टीके की 2.04 लाख खुराक जबकि हरियाणा को 2.41 लाख खुराकों की खेप दी गयी है। टीकों को दोनों राज्यों के संबंधित जिलों तक पहुंचा दिया गया है। पंजाब के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) हुसन लाल ने बताया, ‘‘स्वास्थ्यकर्मियों में अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट, प्रयोगशाला के तकनीकी कर्मी, पारामेडिकल कर्मी, सफाई कर्मचारी होंगे। अनुबंधित और स्थायी, दोनों तरह के कर्मचारी इसमें होंगे।’’ उन्होंने कहा कि पंजाब में करीब 1.74 लाख स्वास्थ्यकर्मी हैं। हफ्ते में चार दिन टीके दिए जाएंगे। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि ‘कोविन’ साइट पर जिन लोगों का नाम होगा, उन्हें ही टीके की खुराक दी जाएगी। हरियाणा स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक सूरज भान कंबोज ने बताया कि राज्य में शनिवार को 77 स्थानों पर टीकाकरण होगा। राज्य में करीब दो लाख स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की खुराक दी जाएगी। चंडीगढ़ में चार स्थानों पर टीकाकरण होगा। चंडीगढ़ को टीके की 12,000 खुराकों की खेप मिल गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़