Unlock-5 का 110वां दिन: उपचाराधीन मरीजों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या करीब 50 गुना

corona

भारत में दैनिक आधार पर संक्रमण के आने वाले मामलों में लगातार गिरावट आ रही है, रोजाना कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या में भी तेजी से कमी आई है। गत 24 घंटे में कोविड-19 से 145 लोगों की मौत हुई और इस प्रकार करीब आठ महीनों (सात महीने 23 दिनों) में पहली बार रोजाना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 150 से कम रही।

नयी दिल्ली। भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इसे एक बड़ी उपलब्धि करार देते हुए यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि देश में आज कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 1,02,11,342 तक पहुंच गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,08,012 है। मंत्रालय ने रेखांकित किया, ‘‘उपचाराधीन एवं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में अंतर तेजी से बढ़ा और यह अब 1,00,03,330 के स्तर पर पहुंच गया है। देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या उपचाराधीन मरीजों की संख्या के मुकाबले करीब 50 गुना अधिक है।’’ इसके साथ ही देश में कोविड-19 बीमारी से ठीक होने की दर 96.59 प्रतिशत हो गई है। गत 24 घंटे में देश में 14,457 मरीजों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को मात दी जबकि इस अवधि में 13,788 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। मंत्रालय ने बताया, ‘‘भारत में दैनिक आधार पर संक्रमण के आने वाले मामलों में लगातार गिरावट आ रही है, रोजाना कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या में भी तेजी से कमी आई है। गत 24 घंटे में कोविड-19 से 145 लोगों की मौत हुई और इस प्रकार करीब आठ महीनों (सात महीने 23 दिनों) में पहली बार रोजाना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 150 से कम रही।’’ विभिन्न राज्यों में कोविड-19 से गत 24 घंटे में हुई मौतों की राज्यवार जानकारी देते हुए मंत्रालय ने बताया कि इस अवधि में 15 राज्य ऐसे हैं जहां पर एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है जबकि 13 राज्यों में संक्रमण से मृतकों की संख्या एक से पांच के बीच रही। मंत्रालय ने बताया कि चार राज्य ऐसे हैं जहां पर पांच से 10 संक्रमितों की मौत गत 24 घंटे में हुई है जबकि एक राज्य ऐसा है जहां पर एक दिन में संक्रमितों की मौत की संख्या 10 से 20 के बीच है। वहीं, दो राज्य ऐसे हैं जहां पर 20 से अधिक मौतें हुई हैं। मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटे में ठीक होने वाले 71.70 प्रतिशत मरीज सात राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के हैं। केरल में सबसे अधिक 4,408 लोग एक दिन में ठीक हुए हैं। वहीं महाराष्ट्र और कर्नाटक में 24 घंटे के भीतर क्रमश: 2342 और 855 मरीजों ने कोविड-19 को मात दी है। मंत्रालय ने बताया कि 76 प्रतिशत नए मामले छह राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से आए हैं। इस मामले में केरल शीर्ष पर बना हुआ है जहां पर 24 घंटे में 5,005 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद महाराष्ट्र एवं कर्नाटक का स्थान है, जहां पर 24 घंटे में संक्रमण के क्रमश: 3081 और 745 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटे में कोविड-19 से हुई कुल मौतों में 83.45 प्रतिशत मौतें सात राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश में हुई है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 50 मरीजों की गत 24 घंटे में मौत हुई है जबकि केरल में 21 मरीजों की इस अवधि में संक्रमण से जान गई है। पश्चिम बंगाल में 12 मरीजों की मौत हुई है।

इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन वाली कोरोना ट्यून हटी,अब कोविड-19 टीके पर आधारित सुनाई देगी नई कॉलर ट्यून

मुरादाबाद में कोविड-19 का टीका लगवाने के एक दिन बाद स्वास्थ्यकर्मी की मौत

कोरोना वायरस का टीका लगवाने के एक दिन बाद यहां 46 वर्षीय महिपाल नामक स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शव परीक्षण रिपोर्ट में मौत का कारण ‘ह्रदय और फेफड़ों संबंधी रोग’ बताया गया है। स्वास्थ्यकर्मी महिपाल के परिवार का आरोप है कि उनकी मौत टीकाकरण के कारण हुई तथा उन्हें बुखार एवं खांसी के अलावा स्वास्थ्य संबंधी और कोई परेशानी नहीं थी। महिपाल मुरादाबाद के सरकारी दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में वार्ड ब्वॉय के रूप में काम करते थे। हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि व्यक्ति की मौत सेप्टिकैमिक शॉक (प्राणघातक स्तर तक निम्न रक्तचाप) और हृदयगति रूकने की वजह से हुई और मौत का कोविड-19 के टीकाकरण से संबंध नहीं है। लखनऊ में संवाददाताओें से राज्य के अवर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा, ‘‘मुरादाबाद में व्यक्ति की मौत की घटना की टीकाकरण (एईएफआई) समिति ने जांच की। मौत की वजह सेप्टिकैमिक शॉक और हृदय गति का रूकना है और टीकाकरण से इसका कोई संबंध नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि कुछ लोग टीका और टीकाकरण के बारे में गलत खबर फैला रहे हैं और लोगों को उन पर विश्वास नहीं करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन के लिए जरूरी है Co-Win ऐप, कराना होगा रजिस्ट्रेशन, यहां जानें सब कुछ

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के तीन नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर सोमवार को 16,811 हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि तवांग से दो नए मामले सामने आए हैं और एक मामला वेस्ट कमांग जिले से सामने आया है। उन्होंने बताया कि हालांकि एक को छोड़कर बाकी सभी में संक्रमण के लक्षण नहीं है। रविवार को सात और लोग संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 16,697 हो गई। अधिकारी ने बताया कि राज्य में स्वस्थ होने की दर 99.32 फीसदी है। अरुणाचल प्रदेश में 58 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 56 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है। राज्य में मृत्यु दर 0.33 फीसदी है और संक्रमण दर 0.34 फीसदी है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से चार और लोगोंकी मौत, 379 नये संक्रमित

सात महीने बाद में आंध्रप्रदेश में कोविड-19 के सबसे कम 81 नये मामले आये सामने

आंध्र प्रदेश में सोमवार को सात महीने बाद पहली बार कोरोना वायरस के सबसे कम 81 नये मामले सामने आये। साथ ही, सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 263 मरीज स्वस्थ भी हुए और एक मरीज की मौत हो गयी।। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 25,542 नमूनों की जांच की गयी। विभाग के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,86,066 हो गयी है। अब तक 8,77,212मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि कोविड-19 के 7,141 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।। बुलेटिन में बताया गया है कि फिलहाल राज्य में उपचाररत मरीजों की संख्या 1,713, है। विशाखापत्तनम में सोमवार को एक मरीज की मौत हो गयी। राज्य में संक्रमणदर घटकर 7.03 फीसद रह गयी है। अबतक 1.26 करोड़ लोग कोविड-19 जांच करवा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: शूटिंग से पहले आलिया भट्ट को अस्पताल में कराया गया भर्ती, जानें क्या है वजह

पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 23 नये मामले आये सामने

पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नये मरीज सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 38,669 हो गयी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि 1584 नमूनों की जांच के बाद 23 नये मरीजों की पहचान की गयी। उन्होंने बताया कि इस महामारी के एक मरीज की पिछली रात सरकारी सामान्य अस्पताल में मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या 643 हो गयी। उनके अनुसार 23 में से 13 माहे के, सात पुडुचेरी और तीन नये मरीज कराईकल के हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 38,669 हो गयी है। निदेशक के अनुसार सुबह दस बजे तक पिछले 24घंटे में 20 मरीज स्वस्थ हुए है। कुमार के मुताबिक पिछली रात को जिस मरीज ने दम तोड़ दिया, उसे अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। इस केंद्रशासित प्रदेश में अबतक 5.37 लाख लोगों की कोविड-19 जांच हुईं जिनमें से 4.93 लाख में संक्रमण सामने नहीं आया। फिलहाल यहां मृत्यु दर 1.66 फीसद और स्वस्थ होने की दर 97.60 फीसद है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के 161 नए मामले, संक्रमण की दर 0.32 प्रतिशत

झारखंड में कोविड-19 के 87 नए मामले

झारखंड में कोविड-19 के 87 नए मामले सामने आने से सोमवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,17,686 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। राज्य में 1,15,411 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 1,225 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। संक्रमण से कुल 1,050 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटे में कुल 10,390 नमूनों की जांच की गयी। रांची में 60, पूर्वी सिंहभूम में 12 और बोकारो में पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में सामने आये कोरोना के 134 नए मामले, एक और मरीज की मौत

केरल में कोविड-19 के 3,000 से ज्यादा नए मामले

केरल में सोमवार को कोविड-19 के 3,346 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8.50 लाख हो गई। वहीं 17 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3480 हो गई। राज्य में 3921 लोगों के स्वस्थ होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,79,097 हो गई। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मौजूदा समय में 68,399 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 8,50,597 है और अब तक 89,54,140 नमूनों की जांच हो चुकी है। एर्नाकुलम में सबसे ज्यादा 574 मामले, कोझिकोड में 385, मामल्लापुरम में 357, कोल्लम में 322, कोट्टायम में 308 मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में ब्रिटेन से लौटा कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है। अब तक ब्रिटेन से लौटे 56 लोग संक्रमित पाए गए और नौ लोग वायरस के नए प्रकार से संक्रमित पाए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़