Unlock-5 का 119वां दिन: देश में 1,76,498 लोगों का चल रहा है इलाज

corona

मंत्रालय के अनुसार केन्द्र की परीक्षण, संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करने, इलाज की बेहतर तकनीक वाली सक्रिय रणनीति की वजह से यह संभव हो पाया है।

नयी दिल्ली। देश में पिछले 20 दिनों से संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या कोविड-19 के सामने आए नए मामलों से अधिक है। वहीं देश में अभी 1,76,498 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है ,जो कुल मामलों का 1.65 प्रतिशत है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 13,320 लोगों के ठीक होने के बाद देश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,03,59,305 हो गई। इस अवधि में कोविड-19 के 12,689 नए मामले भी सामने आए। मंत्रालय ने कहा,‘‘ पिछले सात दिनों में 10 लाख की आबादी पर रोजाना 69 मामले ही सामने आ रहे हैं, जो सबसे कम है।’’ मंत्रालय के अनुसार केन्द्र की परीक्षण, संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करने, इलाज की बेहतर तकनीक वाली सक्रिय रणनीति की वजह से यह संभव हो पाया है। 

इसे भी पढ़ें: हेल्थ केयर वर्कर्स में घट रहा डर, हर रोज बढ़ रही है वैक्सीनेशन की स्पीड

इसके साथ ही, 27 जनवरी तक 20,29,480 लोगों को देशभर में कोविड-19 के टीके लग चुके थे। पिछले 24 घंटे में 194 सत्र में 5,671 टीके लगाए गए। देश में टीके लगाने के लिए अभी तक 36,572 सत्रों का आयोजन हुआ है। मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में संक्रमण मुक्त हुए 84.52 प्रतिशत लोग नौ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से थे। केरल में सबसे अधिक 5,290 लोग संक्रमण मुक्त हुए। वहीं महाराष्ट्र में 2,106 और कर्नाटक में 738 लोग ठीक हुए। वहीं, कोविड-19 के 84 प्रतिशत से अधिक मामले सात राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों से थे। केरल में सबसे अधिक 6,293 नए मामले सामने आए। इसके बाद महाराष्ट्र में 2,405 और कर्नाटक में 529 नए मामले सामने आए। इस अवधि में वायरस से मौत के 83.94 प्रतिशत मामले सात राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों से ही थे। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 47, केरल में 19 और छत्तीसगढ़ में 14 लोागें की मौत इस दौरान वायरस से हुई। मंत्रालय ने कहा, ‘‘ भारत में पिछले सात दिनों से 10 लाख की आबादी पर एक व्यक्ति की मौत हो रही है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,171 नये मामले सामने आये

 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,171 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 20,15,524 हो गई। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में इस महामारी से दिन के दौरान 32 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 50,894 पर पहुंच गई है। अधिकारी ने बताया कि कुल 2,556 और लोग इस महामारी से स्वस्थ हो गये है जिसके बाद राज्य में ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 19,20,006 पर पहुंच गई है। राज्य में अभी 43,393 मरीजों का इलाज चल रहा है। मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 435 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,07,175 हो गई है जबकि छह और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 11,323 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 111 नए मामले, दो संक्रमितों की मौत

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नये मामले, एक और मरीज की मौत

जम्मू कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नये मामले सामने आये, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,24,234 हो गयी है। प्रदेश में संक्रमण से एक ओर व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,931 हो गयी है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में संक्रमण के कारण एक मरीज की मौत हुयी है। उन्होंने बताया कि ताजा मामलों में कश्मीर संभाग में 59 जबकि जम्मू संभाग में 18 मामले सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि संघ शासित प्रदेश में फिलहाल 1050 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 1,21,253 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं।

दिल्ली में कोविड-19 के 96 नये मामले

दिल्ली में पिछले नौ महीनों में कोविड-19 के एक दिन में सबसे कम 96 नए मामले सामने आये। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,34,325 पर पहुंच गई है। जनवरी में ऐसा पहली बार हुआ है, जब प्रतिदिन मामलों की संख्या 100 से कम दर्ज की गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी एक बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण की दर 0.32 प्रतिशत रही। बुलेटिन के अनुसार, इस महामारी से एक दिन में नौ और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 10,829 पर पहुंच गई है। इसके अनुसार शहर में इस समय 1,501 मरीजों का इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: जेल से बाहर तो आ गयीं शशिकला, लेकिन क्या पूरा हो पायेगा वो अधूरा ख्वाब ?

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 111 नए मामले, दो संक्रमितों की मौत

आंध्र प्रदेश में गत 24 घटें में कोविड-19 के 111 नए मामले आए हैं जिन्हें मिलाकार राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,87,349 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को सुबह नौ बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान दो संक्रमितों की मौत हुई है जिससे राज्य में कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 7,152 तक पहुंच गई है। बुलेटिन के मुताबिक, इस अवधि में 97 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। अबतक प्रदेश में 8,78,828, मरीज महामारी को मात दे चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दो मौतों में एक मरीज अनंतपुर का है जबकि दूसरा पश्चिमी गोदावरी जिले का रहने वाला था। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में इस अवधि में 33,808 नमूनों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस समय राज्य में 1,369 मरीज उपचाराधीन हैं। बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में कृष्णा जिले में सबसे अधिक 19 नए मामले आए हैं। वहीं चित्तूर एवं पश्चिमी गोदावरी जिले में क्रमश: 16 और 14 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,659 नए मामले आए; 20 मरीजों की मौत

 

केरल में बुधवार को कोविड-19 के 5,659 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,05,591 हो गए, जबकि 5,006 और लोगों के इस संक्रमण से ठीक होने से प्रदेश में इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 8,29,452 हो गई। राज्य में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,663 हो गई। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक बयान में कहा कि वर्तमान में 72,234 लोगों का इलाज चल रहा है। 24 घंटे में, 51,130 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 11.07 प्रतिशत है। अब तक, 94,00,749 नमूनों की जांच की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़