Unlock 5 के 18वें दिन स्वास्थ्य मंत्री बोले, कुछ जिलों में ही कोरोना का सामुदायिक संक्रमण, पूरे देश में नहीं

harsh vardhan

हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल समेत अनेक राज्यों के विभिन्न हिस्सों में और खासतौर पर घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कोविड-19 का सामुदायिक संक्रमण हो सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि देशभर में ऐसा नहीं हो रहा है। सामुदायिक संक्रमण कुछ राज्यों के कुछ जिलों तक सीमित है।’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस का सामुदायिक तौर पर संक्रमण चुनिंदा राज्यों के कुछ जिलों में सीमित है और ऐसा पूरे देश में नहीं हो रहा है। हर्षवर्धन ने ‘सन्डे संवाद’ के छठे एपिसोड में अपने सोशल मीडिया फॉलोअरों से बातचीत में यह बात कही। वह एक प्रतिभागी के सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान का जिक्र किया कि उनके राज्य में सामुदायिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल समेत अनेक राज्यों के विभिन्न हिस्सों में और खासतौर पर घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कोविड-19 का सामुदायिक संक्रमण हो सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि देशभर में ऐसा नहीं हो रहा है। सामुदायिक संक्रमण कुछ राज्यों के कुछ जिलों तक सीमित है।’’ केंद्र सरकार ने अभी तक देश में कोरोना वायरस के सामुदायिक संक्रमण की बात से इनकार किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सामुदायिक संक्रमण की कोई मानक परिनहीं दी है।

इसे भी पढ़ें: UP में कोविड-19 से 40 और मरीजों की मौत, संक्रमण के 2,880 नए मामले

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,299 नए मामले सामने आए

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,299 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 3,31,017 हो गई। इसके अलावा 28 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद छह हजार से अधिक हो गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 49,414 लोगों की जांच की गई। संक्रमण की दर 6.68 प्रतिशत है। शहर में निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या 2,770 है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 9,060 नये मामले सामने आये

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,060 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में मामलों की कुल संख्या 15,95,381 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने एक बयान में बताया कि महामारी के कारण 150 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 42,115 पहुंच गई। बयान के अनुसार दिन के दौरान 11,204 और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इसी के साथ राज्य में इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 13,69,810 हो गई है। राज्य में अभी 1,82,973 लोगों का इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नये मामले, तीन की मौत

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1091 नए मामले

गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,091 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,59,726 तक पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि राज्य में रविवार को कोविड-19 के नौ मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद इस घातक वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 3,638 हो गई। उन्होंने कहा कि इसी अवधि में 1,233 लोग संक्रमणमुक्त हुए जोकि सामने आए नए मामलों से अधिक है। अब तक राज्य में 1,41,652 लोग ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,000 से अधिक हुई

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के कारण 64 और लोगों की मौत होने के बाद इस संक्रमण से राज्य में मारे गए लोगों की संख्या रविवार को बढ़कर 6,000 के पार हो गई। इसके अलावा, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,983 नए मामले सामने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,21,036 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में संक्रमण से अब तक कुल 6,056 लोगों की मौत हो गई है। उसने बताया कि शनिवार से 3,113 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद लोगों के संक्रमणमुक्त होने की दर बढ़कर 87.55 प्रतिशत हो गई है।

बिहार में 1,152 नए कोविड-19 के मामले सामने आए

पिछले 24 घंटों में बिहार में 1,152 नए कोविड-19 मामले, 1,079 रिकवरी दर्ज़ की गई। मामलों की कुल संख्या 2,04,212 हो गई है, जिनमें 1,92,594 रिकवर मामले, 10,621 सक्रिय मामले और 996 मौतें शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में कोरोना से अब तक 2,68,364 व्यक्ति संक्रमित, मृतकों की संख्या बढ़कर 2,019 हुई

हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया

हरियाणा में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई और राज्य में रविवार को इस महामारी के 952 नये मामले सामने आये। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार राज्य में मृतकों की संख्या 1,640 है। कई महीनों में, ऐसा पहली बार है कि एक दिन में कोरोना वायरस से संबंधित मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। इसके अनुसार रविवार को इस महामारी के 952 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,50,033 हो गई। 

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मौत,1985 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 13 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1748 हो गयी है। वहीं 1985 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,73,266 हो गई है। राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्हें रविवार को जयपुर के सवाईमान सिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मौत हुई हैं। जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1748 हो गयी। 

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 179 नए मामले, अब तक 30 मरीजों की मौत

यूपी में संक्रमण के 2,880 नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 40 और लोगों की मौत हो गई तथा 2880 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 के 40 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6629 हो गई है। लखनऊ और गोरखपुर में सबसे ज्यादा पांच-पांच मरीजों की मौत हुई है।

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,986 मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,986 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को 7,83,000 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 4,591 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या 7,40,000 हो गई। 

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 578 नए मामले

जम्मू कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 578 नए मामले सामने आए, जबकि इस महामारी से सात और मरीजों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन नए मामलों के आने से संघ शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87,942 हो गई तथा मृतकों की संख्या 1,379 पर पहुंच गई। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में 193 जम्मू के और 385 कश्मीर के हैं।

केरल में संक्रमण के मामले बढ़कर 3.39 लाख हुए

केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,631 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 3.39 लाख हो गई। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि रविवार को संक्रमण से 22 और लोगों की मौत हो गई और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस के कारण मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 1,161 हो गई। मंत्री ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मलप्पुरम में 1,399, कोझिकोड में 976 और त्रिशूर में 862 मामले सामने आए हैं। राज्य में इस समय 95,200 लोगों का उपचार किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़