Unlock 5 के 21वें दिन देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7.5 लाख से कम

corona
अंकित सिंह । Oct 21 2020 8:36PM

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-खड़गपुर ने कोविड-19 की जांच के लिये कम लागत वाला एक उपकरण विकसित किया है, जो एक घंटे के अंदर जांच के नतीजे देगा। इसे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से भी प्रमाणन मिल गया है।

भारत में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7.5 लाख से नीचे रही वहीं, मृत्युदर (सीएफआर) गिरकर 1.51 प्रतिशत पर आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ (0.96%), झारखंड (0.87%), आंध्र प्रदेश (0.82%), तेलंगाना (0.57%), बिहार (0.49%), असम (0.44%), ओडिशा(0.43%), केरल (0.34%) सहित 14 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां संक्रमण से मृत्यु दर एक प्रतिशत से कम है। केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को संक्रमण के कुल मामलों के मुकाबले मृत्युदर (सीएफआर) को एक प्रतिशत से नीचे लाने की सलाह दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस समय 7,40,090 उपचाराधीन मरीज हैं और यह कुल संक्रमितों का 9.67 प्रतिशत है। भारत में रोजाना कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की उच्च दर के साथ अधिक मरीजों के संक्रमण मुक्त होने का सिलसिला भी जारी है। मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटे में देश में 61,775 कोविड-19 मरीज ठीक हुए जबकि इस अवधि में 54,044 नये लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। मंत्रालय ने रेखांकित किया कि यह स्थिति तब है जब देश में 24 घंटे में 10,83,608 नमूनों की जांच की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘जांच, संपर्क का पता लगाने और इलाज करने की रणनीति को सफलतापूर्वक लागू करने के साथ समय पर उचित इलाज से मृत्युदर में लगातार कमी आ रही है। राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 मृत्युदर आज गिरकर 1.51 प्रतिशत पर आ गई है।’’ मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में 67,95,103 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। रोजाना बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमण मुक्त होने की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण मुक्त होने की दर लगातार बढ़ रही है और यह करीब 89 प्रतिशत (88.81) तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने बताया कि ठीक हो रहे मरीजों में से 77 प्रतिशत मरीज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हैं। मंत्रालय ने बताया कि 8,500 से अधिक लोगों के ठीक होने के साथ कर्नाटक ने इस मामले में महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है। महाराष्ट्र और केरल में भी 7,000 से अधिक लोगों ने महामारी को मात दी। गत 24 घंटे में सामने आए 54,044 नये मामलों में से 78 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। महाराष्ट्र में 8,000 से अधिक नये मामले सामने आए। वहीं कर्नाटक और केरल में 6,000 से अधिक और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटों में 717 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई जिनमें से 82 प्रतिशत मौतें 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दर्ज की गईं। इनमें से भी अकेले 29 प्रतिशत (213) मौतें महाराष्ट्र में हुईं जबकि कर्नाटक में 66 लोगों की जान गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में सामने आए 54,044 नये मामलों के साथ देश में अबतक 76,51,107 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, 717 और मौतों के साथ देश में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,15,914 तक पहुंच गई है।

इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया करेगी ऑस्ट्रेलिया दौरा, पृथ्कवास के दौरान मिलेगा प्रैक्टिस करने का मौका

दिल्लीः क्लबों, होटलों, शराब दुकानों को कोविड-19 दिशा-निर्देशों के कड़ाई से पालन के निर्देश

 

दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने शहर के क्लबों, होटलों, शराब दुकानों और रेस्तराओं को कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) पर सख्ती से अमल के निर्देश दिए हैं। सहायक आयुक्त (प्रवर्तन) को सभी होटलों, क्लबों और रेस्तरां में मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन की जांच करने के लिए टीम तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।एक अधिकारी ने बताया कि विभाग उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है कोविड से जुड़े निर्देशों जैसे मास्क पहनने या दो गज की दूरी के नियम को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। विभाग ने एक आदेश में कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सरकार के आबकारी विभाग से लाइसेंस पाने वाले सभी लोगों को निर्देश दिया जाता है कि वे अपने सभी कर्मचारियों और ग्राहकों द्वारा कोविड-19 को लेकर उचित व्यवहार... जैसे मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोने और दो गज की दूरी का पालन करने सहित मानक संचालन प्रक्रिया में निहित अन्य निर्देशों का लाइसेंसी परिसर में अक्षरश: पालन करें।’’ दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पिछले महीने होटलो, क्लबों और रेस्तरां को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खोलने की अनुमति देते हुए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की थी।

इसे भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना से 7 और लोगों की मौत, 542 नये मामले

आईआईटी-खड़गपुर ने विकसित की एक घंटे के अंदर नतीजे देने वाली कोविड-19 की सस्ती जांच प्रौद्योगिकी

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-खड़गपुर ने कोविड-19 की जांच के लिये कम लागत वाला एक उपकरण विकसित किया है, जो एक घंटे के अंदर जांच के नतीजे देगा। इसे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से भी प्रमाणन मिल गया है। आईआईटी-खड़गपुर के अधिकारियों के मुताबिक, ‘कोवीरैप’ एक घनाकार जांच उपकरण है, जो एक घंटे में नतीजे दे सकता है। यह दूर-दराज के और ग्रामीण इलाकों में कोरना वायरस संक्रमण की जांच के कार्य में तेजी लाने के लिये एक प्रभावी औजार साबित हो सकता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा, ‘‘इस नवोन्मेष ने आम आदमी के लिये कोविड-19 की उच्च गुणवत्तायुक्त और सटीक नतीजे देने वाली जांच प्रणाली को जांच की करीब 500 रुपये की लागत के साथ वहनीय बना दिया है, जिसे (इस खर्च को) सरकारी सहायता के जरिये और भी घटाया जा सकता है। यह मशीन 10,000 रुपये से भी कम लागत पर विकसित की जा सकती है, इसमें न्यूनतम मूलभूत ढांचे की जरूरत होगी, जिस कारण यह प्रौद्योगिकी आम आदमी के लिये वहनीय होगी। नयी मशीन में जांच प्रक्रिया एक घंटे के अंदर पूरी हो जाएगी। ’’ उन्होंने कहा कि यह उपकरण ग्रामीण भारत में काफी संख्या में लोगों को लाभान्वित करेगा क्योंकि इस उपकरण को कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता हैऔर बहुत कम बिजली आपूर्ति के साथ इसे संचालित किया जा सकता है। कम प्रशिक्षित ग्रामीण युवा भी इसे संचालित कर सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 3,746 नये मरीज, 27 और ने गंवाई जान

गुजरात में कोविड-19 के 1,137 नए मामले सामने आए, नौ की मौत

गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,137 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में कुल मामले 1,62,985 पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नौ मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 3,663 पहुंच गई है। विभाग ने विज्ञप्ति में बताया कि 1,180 मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,45,107 पहुंच गई है। फिलहाल राज्य में 14,215 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। गुजरात में संक्रमण मुक्त होने की दर 89.03 प्रतिशत हो गई है। उसमें बताया गया है कि बीते 24 घंटे में 52,986 नमूनों का परीक्षण किया गया था। कुल 55,32,522 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना से अब तक 2,06,961 व्यक्ति संक्रमित, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,011 हुई

हर्षवर्धन ने कोविड-19 को लेकर मध्यप्रदेश के अधिकारियों के साथ संवाद किया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में कोविड-19 से ठीक होने की दर वर्तमान में लगभग 89 प्रतिशत है, जबकि मध्य प्रदेश में 90.55 प्रतिशत है लेकिन राज्य में मृत्यु दर 1.73 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय औसत से थोड़ी अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे आने वाले महीनों में सावधानी बरतें जब इस दौरान त्योहारों के साथ ही सर्दियां भी होंगी। हर्षवर्धन ने जिला कलेक्टरों और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की उपस्थिति में मध्य प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद करते हुए राज्य को इसके लिए बधाई दी कि देश में उपचाराधीन मामलों में राज्य का प्रतिशत 10 से कम होकर दो प्रतिशत हो गया है। उन्होंने हालांकि इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, खरगोन और उज्जैन में कोरोना वायरस के अधिक मामलों पर चिंता भी जतायी। भोपाल में एक दिन में सामने आने वाले कोविड-19 के मामले 200 से अधिक हैं, जबकि उज्जैन और सागर में राज्य की तुलना में मृत्यु दर थोड़ी अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हर्षवर्धन को यह भी बताया गया कि राज्य में संक्रमित होने की दर 6.17 प्रतिशत है जो कि राष्ट्रीय औसत से अधिक है। हालांकि राज्य में 50 प्रतिशत से अधिक जांच आरटी-पीसीआर पर आधारित हैं। हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘भारत में ठीक होने दर वर्तमान में लगभग 89 प्रतिशत है, जबकि मध्य प्रदेश की दर 90.55 प्रतिशत है। मध्य प्रदेश में मृत्यु दर 1.73 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय औसत से थोड़ी अधिक है।’’ 

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 505 नये मामले सामने आये

उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 505 नये मामले सामने आने के बाद पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 59,106 हो गया जबकि इस महामारी से 14 और मरीजों की मौत हो गयी। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 140 ताजा मामले देहरादून जिले में मिले जबकि उधमसिंह नगर में 52, नैनीताल में 49, पौडी गढ़वाल में 47, चमोली में 39 और हरिद्वार में 37 नए मामले सामने आए। बुधवार को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 14 और मरीजों की मौत हो गयी। महामारी से अब तक प्रदेश में 960 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज 770 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 52,632 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,085 है। कोविड-19 के 429 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 624 नए मामले, पांच और लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 624 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 89,582 हो गए। संक्रमण से पांच और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,402 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 624 नए मामलों में से 228 मामले जम्मू से और 396मामले कश्मीर घाटी से हैं। श्रीनगर जिले से सर्वाधिक 176 नए मामले और जम्मू जिले से 112 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित क्षेत्र में 8,088 मामले उपचाराधीन हैं वहीं 80,092 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24घंटे में जम्मू क्षेत्र में एक और कश्मीर घाटी में चार लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में कोविड-19 के 1,579 नए मामले, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,287 हुई

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत, 1810 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को 14 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मृतकों का आंकड़ा 1,788 पहुंच गया जबकि 1,810 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,78,933 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत हुई हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,57,960 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके और उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है। इसके साथ ही बुधवार को संक्रमण के 1810 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,78,933 हो गयी जिनमें से 19,185 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में से जयपुर में 349, जोधपुर में 303, अलवर में 178, अजमेर में 119, सीकर में 93, बीकानेर में 83,नागौर में 78, कोटा में 71, उदयपुर में 65 मामले शामिल हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़