Unlock 5 के 64वें दिन नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी

corona

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 5,182 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,37,358 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 115 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,472 हो गई।

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड-19 के संक्रमण के प्रतिदिन के नये मामलों की तुलना में कहीं अधिक संख्या में मरीज पिछले 24 घंटों में इस रोग से उबरे हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल कोविड-19 के 4,22,943 मरीज उपचाराधीन हैं, जो कुल मरीजों का 4.44 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 35,551 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, जबकि इसी अवधि के दौरान 40,726 मरीज स्वस्थ हुए। मंत्रालय ने कहा है, ‘‘इसके चलते पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कुल उपचाराधीन मरीजों में 5,701 की कमी आई है। स्वस्थ हुए इन मरीजों की संख्या पिछले छह दिनों से लगातार सामने आ रहे प्रतिदिन के नये मामलों से अधिक है। ’’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर इस रोग से स्वस्थ होने की दर बेहतर होकर 94.11 प्रतिशत हो गई है और कुल 89,73,373 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘‘स्वस्थ हुए मरीजों और उपचाराधीन मामलों के बीच अंतर धीरे-धीरे बढ़ रहा है।’’ मंत्रालय ने कहा कि स्वस्थ हुए नये मरीजों में 77.64 प्रतिशत 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। केरल में सर्वाधिक संख्या में कोविड-19 के मरीज स्वस्थ्य हुए और यह आंकड़ा 5,924 है, जबकि दिल्ली में प्रतिदिन5,329 मरीज और महाराष्ट्र में 3,796 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। मंत्रालय ने कहा कि 10 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों से संक्रमण के 75.5 प्रतिशत नये मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में केरल से 6,316 मामले, दिल्ली में 3,944 नये मामले और महाराष्ट्र में 3,350 नये मामले सामने आए। मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में संक्रमण के35,551 नये मामले सामने आने के साथ कुलमामले बढ़ कर 95,34,964 हो गये हैं। वहीं, महामारी से और 526 लोगों की मौत हो जाने सेमृतक संख्या बढ़ कर 1,38,648 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: योगी का निर्देश, मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी मेडिकल कॉलेजों में जाकर करें बैठक

कोविड-19 की जांच करने और संपर्क में आए लोगों का पता लगाने पर ध्यान केंद्रित करें सरकार: अदालत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को शहर की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को निर्देश दिया कि वह राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों से निपटने के लिए जांच में तेजी लाने और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने पर ध्यान केंद्रित करे। अदालत ने कहा कि लोगों में मन में वायरस के बारे में काफी डर समाया हुआ है। न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति सुब्रह्मण्यम प्रसाद की पीठ ने कहा कि जांच के नतीजे बताने में अभी 48 घंटे या उससे ज्यादा वक्त लगता है, जबकि यह 24 घंटे के अंदर होना चाहिए। अदालत ने कहा कि जांच प्रयोगशालाएं नमूना लेते समय ही लोगों के नंबर ले लें और कोविड-19 की जांच के नतीजे उनके मोबाइल फोन पर दिए जा सकते हैं तथा वेबसाइट पर इसे बाद में डाला जा सकता है। अदालत का निर्देश और सुझाव, राष्ट्रीय राजधानी में जांच की संख्या बढ़ाने और तेजी से जांच के नतीजे देने को लेकर दायर की गई अधिवक्ता राकेश मल्होत्रा की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान आया है। अदालत ने सरकार से कहा कि वर्तमान में हर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है। ‘‘यह केवल संक्रमण के कारण नहीं है, बल्कि इस कारण है कि आप नहीं जानते हैं कि वायरस का वाहक कौन हैं। ये दोनों चीजों लोगों में मन में समाई हुई हैं। हल्के संक्रमण वाले मरीज शीघ्रता से स्वस्थ हो सकते हैं , लेकिन इस समय डर की भावना बहुत ज्यादा है। ’’ अदालत ने यह भी कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि घर पर पृथक रह रहे लोग घरों के अंदर ही रहें और बाहर नहीं जाएं तथा अन्य को संक्रमित नहीं करें। पीठ ने कहा, ‘‘आप कैसे निगरानी करते हैं , यह बहुत महत्वपूर्ण है। ’’ पीठ ने पूछा, ‘‘आप किस तरह से निगरानी कर रहे हैं। ’’ अदालत ने दिल्ली सरकार द्वारा दाखिल स्थिति रिपोर्ट पर गौर करने के बाद कहा कि इसमें आईसीयू बेड में वृद्धि आदि के बारे में विस्तृत जानकारी का अभाव है। साथ ही, इन पहलुओं पर उसने अगली स्थिति रिपोर्ट में सूचना देने का निर्देश दिया, जो 14 दिसंबर तक दाखिल की जानी है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के टीके को मंजूरी देने के बावजूद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कोविड-19 को लेकर किया आगाह

उत्तराखंड में कोरोना के 491 नए मामले सामने आए

उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को 491 नए मरीजों में  महामारी की पुष्टि हुई जबकि 12 मरीजों ने महामारी के कारण दम तोड दिया। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 491 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 76,275 हो गयी है। ताजा मामलों में से सर्वाधिक 179 मरीज देहरादून जिले में सामने आए जबकि हरिद्वार में 52, नैनीताल में 76, चमोली में 42 मरीज मिले। बृहस्पतिवार को प्रदेश में 12 और कोविड मरीजों की मौत हो गई। इस महामारी से अब तक प्रदेश में 1,263 मरीज जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में बृहस्पतिवार को 433 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 69,271 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,967 है। प्रदेश में कोविड-19 के 774 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में पिछले सात दिनों में संक्रमण दर में गिरावट, निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में वृद्धि

केन्द्र ने न्यायालय से कहा : कोविड-19 मरीजों के घरों के बाहर पोस्टर लगाने का कोई निर्देश नहीं

केन्द्र ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसके दिशानिर्देशों में कोविड-19 के मरीजों के घर के बाहर पोस्टर लगाने के बारे में कोई निर्देश नहीं है। न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ को सरकार ने यह जानकारी दी। सरकार की ओर से स्थिति स्पष्ट किये जाने के बाद पीठ ने कोविड-19 से ग्रस्त मरीजों के घर के बाहर पोस्टर लगाने का सिलसिला बंद करने के लिये कुश कालड़ा की याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली। पीठ ने कहा कि इस मामले में फैसला बाद में सुनाया जायेगा। सालिसीटर जनरल तुषार मेहता ने सुनवाई के दौरान इस मामले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दाखिल हलफनामे का जिक्र किया और कहा कि उसके दिशानिर्देशों में पोस्टर लगाने जैसा कोई निर्देश शामिल नहीं है। मेहता ने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार के दिशानिर्देश के तहत इसकी आवश्यकता नहीं है। इसे कलंक नहीं माना जा सकता।’’ पीठ ने मेहता से सवाल किया कि क्या केन्द्र ऐसा नहीं करने के बारे में कोई परामर्श जारी कर सकता है? इस पर मेहता ने कहा कि केन्द्र सरकार पहले ही ऐसा कर चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना से 31 और मौतें, 1967 नए मरीज

भारत में पांच टीके ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में वितरण के लिहाज से व्यावहारिक हैं: गुलेरिया

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने बृहस्पतिवार को उम्मीद जताई कि कोविड-19 के टीके भारत के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में वितरण के लिए व्यावहारिक हैं। गौरतलब है कि भारत में कोविड-19 का टीका बना रही पांच कंपनियों का क्लीनिकल परीक्षण काफी आगे के चरण में पहुंच चुका है। उनका बयान फाइजर बायोटेक के कोरोना वायरस टीके को ब्रिटेन में आपात मंजूरी मिलने के बीच आया है। इस मंजूरी के बाद ब्रिटेन में यथासंभव अगले सप्ताह से इस जानलेवा वायरस के खिलाफ बड़े पैमाने पर टीकाकरण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। डॉ. गुलेरिया ने उम्मीद जतायी कि इस महीने के आखिर या अगले महीने के प्रारंभ तक पांचों में से कम से कम एक टीके को लोगों को लगाये जाने के लिए दवा नियामक निकाय से आपात उपयोग मंजूरी मिल जाएगी और टीकाकरण की शुरुआत प्राथमिकता समूह से होगी। इन पांचों टीके का देश में परीक्षण चल रहा है। सूत्रों के अनुसार, वैश्विक दवा कंपनी फाइजर ने अगस्त में भारत सरकार के साथ बातचीत की थी लेकिन तब से इस विषय पर कोई बात आगे नहीं बढ़ी है। 

हरियाणा में कोविड-19 के 1,635 नए मामले, 32 मरीजों की मौत

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वायरस से 7 और मरीजों की मौत, 571 नए मामले

हरियाणा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,635 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,39,239 हो गयी। इसके अलावा 32 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 2,520 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में अभी 15,516 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में स्वस्थ होने की दर 92.46 प्रतिशत है। राज्य के गुरुग्राम में 437 और फरीदाबाद में संक्रमण के 305 मामले पाए गए हैं।'

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 3,734 नए मामले, 82 और लोगों की मौत

गुजरात में कोविड-19 के 1,540 नए मामले, 13 मरीजों की मौत

गुजरात में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,540 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,14,309 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 13 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,031 पर पहुंच गयी। विभाग ने बताया कि स्वस्थ होने के बाद 1,427 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। राज्य में अब तक 1,95,365 लोग ठीक हो चुके हैं। विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 91.16 प्रतिशत है।

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में कोरोना के 1,416 नए मामले, 14 मरीजों की मौत

न्यायालय ने कोविड-19 के आंकड़ों की दुबारा जाच के तरीके के बारे में दिल्ली सरकार से मांगी जानकारी

दिसंबर उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या उसके पास कोविड-19 के आंकड़ों के सत्यापन की कोई व्यवस्था है। न्यायालय ने यह सवाल उस समय किया जब दिल्ली सरकार ने कहा कि ताजा आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ से दिल्ली सरकार ने कहा कि उसने कोविड-19 की स्थिति से निबटने के लिये पूरी ईमानदारी से कदम उठाये हैं और आईसीयू में बेड की उपलब्धता, कोविड जांच, इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले व्यक्तियों के अंतिम संस्कार और अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा के उपायों की ‘सर्वोच्च स्तर’ पर निगरानी की जा रही है। दिल्ली सरकार के अधिवक्ता ने जब जांच की संख्या, इससे संक्रमितों और ठीक होने वालों के ताजा आंकड़ों का जिक्र किया तो पीठ ने पूछा, ‘‘ये जो आंकड़े आप दे रहे हैं, क्या इनकी दुबारा जांच का भी कोई तरीका है?’’ शीर्ष अदालत अस्पतालों में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के समुचित इलाज और शवों को गरिमामय तरीके से उठाने के बारे में स्वत: संज्ञान लिये गये मामले की सुनवाई कर रही थी। दिल्ली सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता के वी विश्वनाथन ने कहा कि इस काम के लिये मनोनीत जांच एजेनसियां हैं जो ये आंकड़े उपलब्ध करा रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1450 नए मामले, 13 लोगों की मौत

कोविड-19: महाराष्ट्र में 5,182 नए मामले,115 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 5,182 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,37,358 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 115 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,472 हो गई। विभाग ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 8,066 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई। बयान में कहा गया है कि अब तक 17,03,274 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और राज्य में फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 85,535 है। अब तक राज्य में कोविड-19 की 1,10,59,305 जांच की जा चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़