नोएडा अथॉरिटी के अफसरों का कहना है कि किसी के पास ई वेस्ट के रूप में दो-चार आइटम है तो वह कंपनियों के सेंटर पर जाकर उन्हें बेच सकता है। अगर किसी के पास ज्यादा मात्रा में ई वेस्ट है तो वह कंपनियों के टोल फ्री नंबर- 18002031460 और 18004190431 पर फोन कर पिक अप वैन की सुविधा का लाभ ले सकता है।
ई-वेस्ट के सुरक्षित निस्तारण के लिए अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। बस इसके लिए आप एक हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कीजिए। ई-वेस्ट को लेने के लिए वाहन आपके घर पहुंचेगा, आपको ई वेस्ट का प्रति किलोग्राम के हिसाब से भुगतान भी किया जाएगा। नोएडा अथॉरिटी ने दो मोबाइल नंबर इसके लिए जारी किए हैं।वहीं घरों से ई वेस्ट लेने के लिए सोमवार को एक पिकअप वैन को भी हरी झंडी दिखा दी गई है। नोएडा अथॉरिटी के इस कदम से आपका खराब मोबाइल फोन, लैपटॉप, और कंप्यूटर जैसे ई वेस्ट से निकलने वाला डाटा के किसी भी गलत हाथ में पड़ने का डर खत्म हो जाएगा।
नोएडा अथॉरिटी के अफसरों का कहना है कि किसी के पास ई वेस्ट के रूप में दो-चार आइटम है तो वह कंपनियों के सेंटर पर जाकर उन्हें बेच सकता है। अगर किसी के पास ज्यादा मात्रा में ई वेस्ट है तो वह कंपनियों के टोल फ्री नंबर- 18002031460 और 18004190431 पर फोन कर पिक अप वैन की सुविधा का लाभ ले सकता है।
फोन करने के बाद ही पिक अप वैन आपके घर पहुंच जाएगी पिकअप में लगे तराजू से आपका ही ई वेस्ट तौला जाएगा और आपको तुरंत भुगतान भी कर दिया जाएगा। हर एक पिकअप वाहन पर ई वेस्ट के रेट लिखे गए हैं। इसी रेट पर ई वेस्ट की खरीदारी की जाएगी।
सोमवार को नोएडा अथॉरिटी के सीईओ महेश्वरी ने ई वेस्ट की पिकअप वैन को हरी झंडी दिखाकर फील्ड में रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, सारी कवायद शहर को स्मार्ट बनाने और स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों के लिए की जा रही है। इसी कड़ी में प्राधिकरण ने दिसंबर 2021 में मैसर्स ग्रीन इन बिल्ड आईटी सॉल्यूशन और मैसर्स आरएलजी सिस्टम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक दो कंपनियों से करार किया था। दोनों ही कंपनियों द्वारा ई वेस्ट कलेक्शन वैन की शुरुआत की गई है। इस वैन में इलेक्ट्रॉनिक बैलेंस, फायर सेफ्टी किट और विशेष प्रकार का आयल ऑब्जर्वर फ्लोर लगाया गया है।