वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ करें इस तरह की ''शरारतें''

some tips for happier Valentines day
मिताली जैन । Feb 12 2018 5:34PM

वैलेंटाइन डे को हर प्रेमी जोड़े के लिए बहुत ही खास माना जाता है। फिर चाहे वह जोड़ा शादीशुदा हो या फिर अविवाहित। हर बार आपका मन करता है कि इसे कुछ खास व अलग तरह से सेलिब्रेट करें।

वैलेंटाइन डे को हर प्रेमी जोड़े के लिए बहुत ही खास माना जाता है। फिर चाहे वह जोड़ा शादीशुदा हो या फिर अविवाहित। हर बार आपका मन करता है कि इसे कुछ खास व अलग तरह से सेलिब्रेट करें। वैसे तो इस दिन लोग डिनर डेट से लेकर अपने पार्टनर को फूल व चॉकलेट आदि देते हैं। लेकिन आज हम आपको वैलेंटाइन मनाने के कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिन्हें जानकर आप भी अपने इस खास दिन को और भी खास आसानी से बना पाएंगे। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में−

अलग हो अंदाज

अगर हम आपसे कहें कि आप वैलेंटाइन पर अपने पार्टनर को क्या गिफ्ट देंगे तो आपका जवाब होगा फूल, चॉकलेट, टेडी बियर या फिर उनकी पसंद की कोई चीज। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ तोहफा देना ही अहम नहीं होता, बल्कि उसे देने का अंदाज भी सामने वाले व्यक्ति का दिल जीत लेता है। उदाहरण के तौर पर आप वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को हर घंटे एक फूल भिजवाएं और हर फूल के साथ एक प्यारा-सा मैसेज लिखें। देखिए वह आपसे फिर कितना इंप्रेस होते हैं। इसी तरह आप खुद भी किसी अलग तरह से अपने पार्टनर को विश कर सकते हैं। खासतौर से पुरूष अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए उस दिन ऑफिस से छुट्टी लें और अपने हाथों से कुछ अच्छा बनाकर अपने पार्टनर को खिलाएं। इससे भी आपकी पार्टनर को काफी अच्छा लगेगा।

करें प्यार का इजहार

आमतौर पर देखने में आता है कि पुरूष अपने पार्टनर से प्यार तो करते हैं लेकिन प्यार का इजहार करने में वे कतराते हैं। ज्यादा से ज्यादा वे प्रेम के ढाई अक्षर बोल देते हैं। पर किसी भी रिश्ते के लिए सिर्फ इतना काफी नहीं है। इस वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्यार का इजहार कुछ इस तरह करें कि आपका पार्टनर बस आपको देखता ही रह जाए। उदाहरण के तौर पर अगर आप दोनों की अभी तक शादी नहीं हुई है तो आप इस दिन अपने पार्टनर से इंगेज होने के लिए पूछ सकते हैं, लेकिन इसमें भी आप कुछ अलग करने का प्रयास करें। जैसे आप छोटे बच्चों के हाथ में कार्डस देकर उनसे शादी के लिए पूछ सकते हैं या फिर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। 

खेलें कुछ गेम

इस दिन को यादगार व मजेदार बनाने के लिए आप कुछ लव व कपल गेम खेल सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आप कई चिट बनाएं और उसमें हर तरह की किस के बारे में लिखें। जैसे रोमांटिक किस, पैशनेट किस या फिर लॉन्ग किस। इसी तरह आप और भी कुछ नॉटी टास्क लिख सकते हैं। इसके बाद आप दोनों म्यूजिक लगाएं और पिलो एक−दूसरे को पास करें। म्यूजिक रूकने पर जिसके पास भी पिलो होगा, उसे एक चिट निकालनी होगी और उसमें लिखे टास्क को पूरा करना होगा। इस तरह आप एक−दूसरे से उन सवालों को भी पूछ सकते हैं, जिन्हें आप हमेशा से पूछना चाहते थे, लेकिन आपका अंदाज थोड़ा शरारती होना चाहिए। आखिरकार मौका वैलेंटाइन का है तो शरारत करनी तो बनती है।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़