Tap to Read ➤

उत्तराधिकारी नहीं होने के काऱण बिकने की कागार पर Bisleri

भारत की सबसे बड़ी पैकेज्ड वॉटर कंपनी Bisleri के मालिक रमेश चौहान जल्द ही इसे टाटा ग्रुप को बेचने वाले हैं. दोनो के बीच इसे लेकर 7000 करोड़ की डील हो चुकी है.
Bisleri मूल रूप से एक इटालियन ब्रॉन्‍ड था, चौहान ने 1969 में इसे अपने अधिकार में लिया
रमेश चौहान ने बताया उनकी बेटी जयंती को कारोबार संभालने में कोई दिलचस्पी नहीं रखतीं है।
वेबसाइट के अनुसार जयंती ने दिल्ली ऑफिस का कामकाज संभाला है,
जयंती चौहान पिछले 13 साल से बिसलेरी का कारोबार संभाल रही है
जयंती ने जमीनी स्तर पर शुरुआत की और फैक्टरी के रेनोवेटिंग का काम पूरा किया
बिसलेरी की नई ब्रांड इमेज और बढ़ते पोर्टफोलियो के पीछे जयंती की अहम भूमिका रही है.
2023 में बिसलेरी ब्रॉन्‍ड का कारोबार 220 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 2,500 करोड़ रुपये होने का अनुमान है
अन्य खबर पढ़ने के लिए
क्लिक करें