Tap to Read ➤

छिपकली भगाने के असरदार घरेलू उपाय

अगर आपके घर में बहुत सारी छिपकली है और बार बार भगाने पर भी नहीं भाग रही है तो यह घरेलू उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
अंडे के छिलकों को घर में उन जगह पर रखें जहाँ छिपकली ज्यादा दिखाई देती हो। अंडे की गंध से छिपकलियां दूर भागती हैं।
काली मिर्च के पाउडर को पानी में मिलाकर घर की उन जगहों पर छिड़के जहाँ छिपकलियां नजर आती हैं। इसकी गंध से छिपकलियां भाग जाएगी।
अगर घर में कभी आपको छिपकली दिख जाएं तो उसपर ठंडा पानी छिड़क दें। इस उपाय से छिपकली घर में नहीं आएगी।
निम्बू और सिरके के मिश्रण को उन जगहों पर छिड़के जहाँ छिपकली दिखाई देती हो। इससे छिपकलियों की स्किन में जलन होगी और वो भाग जाएगी।
लहसुन और प्याज के टुकड़े काट कर उन जगहों पर रख दें जहां छिपकलियां नजर आती हैं। इनकी गंध से छिपकलियां भाग जाएगी।
अन्य घरेलू नुस्खों के लिए
क्लिक करें
Credits
Unsplash, Pixabay