Tap to Read ➤

Hair Care । घने बाल चाहिए? इन टिप्स को एक बार आजमाकर देखें

#HairCare #Hair #HairCareTips
महिला और पुरुषों को घने और चमकदार बालों की चाहत होती है
लेकिन बालों के झड़ने की वजह से उनकी चाहत अधूरी रह जाती है
ऐसे में चलिए आज हम बालों को घना करने के कुछ उपाय बता देते हैं
बालों की वॉल्यूम बढ़ाना चाहते हैं तो ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करें
इसके अलावा एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर भी बाल घने किए जाते हैं
बालों को तुरंत घना करने के लिए कंघी के बाद हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें
हाईलाइट करवाने से बालों की वेव और वॉल्यूम उभरकर दिखती है
बालों को घना करना चाहते हैं तो ये गलतियां करना बंद कर दें
बाल धोने के बाद कभी भी गलती से इनमें कंघी करने की गलती न करें
बाल सुखाने के लिए हमेशा ब्लो ड्राई का इस्तेमाल करना ठीक नहीं है
ब्यूटी आर्टिकल पढ़ने के लिए
क्लिक करें