Tap to Read ➤

टी लवर्स जरूर ट्राई करें चाय के ये चार फ्लेवर

सिंपल चाय पीकर अगर आपका मन भर गया है तो देशभर में मशहूर चाय के इन फ्लेवर को ट्राई कर सकते हैं। #Tea #Recipes #TeaRecipes
गुलाबी चाय
2 चम्मच चाय की पत्ती
1/2 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
1/4 छोटा चम्मच नमक
इलायची पाउडर
1 दालचीनी स्टिक
2 कप ठंडा पानी
2 कप दूध
इसके बाद इलायची पाउडर, दालचीनी स्टिक डालें और रंग लाल होने तक उबालें, आखिर में दूध डाल दें। नमक डालकर चाय सर्व करें।
गुलाबी चाय बनाने के लिए ठंडे पानी में चाय पत्ती डालकर उबालें और फिर बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिलाएं।
मसाला चाय
4 कप पानी
2 चम्मच चाय पत्ती
कसा हुआ अदरक
इलायची पाउडर
काली मिर्च पाउडर
दालचीनी पाउडर
1/4 कप दूध
स्वाद अनुसार चीनी
मसाला चाय बनाने के लिए सबसे पहले अदरक, इलायची, काली मिर्च, दालचीनी और चाय पत्ती को पानी में डालकर अच्छे से उबाल लें। फिर इसमें उबला हुआ दूध मिलाएं और थोड़ी देर उबालने दें।
अदरक चाय
1 कप पानी
1/2 चम्मच चायपत्ती
1 चम्मच चीनी
अदरक का छोटा टुकड़ा
इलायची पाउडर
1/4 कप दूध
अदरक वाली चाय बनाने के लिए सबसे पहले पानी में चाय पत्ती, चीनी, अदरक और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से उबाल लें। फिर इसमें दूध मिलाकर उबालें। आखिर में छान कर इसे सर्व करें।
कश्मीरी कहवा
6 कप पानी
हरी इलायची का पाउडर
2 चम्मच चीनी
2 चम्मच ग्रीन टी पाउडर
बादाम के टुकड़े
दालचीनी के 6 छोटे टुकड़े
1 चुटकी केसर
कश्मीरी कहवा बनाने के लिए सबसे पहले इलायची, अदरक और ग्रीन टी को पानी में डालकर अच्छे से उबाल लें। फिर इसमें केसर डालें और अच्छे से पकने दें।
आखिर में इसे छान लें और बादाम के टुकड़ो को कहवा पर डालकर सर्व करें।
अन्य रेसिपी पढ़ने के लिए
क्लिक करें