Tap to Read ➤
रामलला को जगाने से लेकर सुलाने तक ये होगी दिनचर्या
प्रभासाक्षी
राम मंदिर में रामलला के पूजन को लेकर कई सुझाव आए है
नवनिर्मित मंदिर में विराजित होने के बाद सरयू के जल और पंचामृत से उनका अभिषेक होगा
विशेष वाहन से सरयू का पानी आएगा जिसपर छत्र चंवर धारी परियाचक होगा
दिनभर में कुल छह बार रामलला की आरती कराई जाएगी
रामलला के दर्शन भक्तों को अभिषेक स्नान और श्रृंगार के बाद सुबह 7-7.30 के बाद होंगे
उन्हें 12-12.30 बजे राजभोग विधि विधान से अर्पित होगा और फिर शयन कराया जाएगा
प्रभु श्री राम को 3.30 बजे से 4 बजे गीत गवनई के साथ जगाया जाएगा
देर शाम 9 से 10 बजे के दौरान उन्हें सांयकालीन भोग अर्पित होगा
अन्य खबरों के लिए
क्लिक करें