अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना माना जाता है शुभ

अक्षय तृतीया पर सोने की जमकर खरीदारी होती है। पिछले दिनों जब सोने के दाम में विश्वव्यापी गिरावट हुई तो लग रहा था कि शायद सोने की खरीदारी कम हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है।

सोने में निवेश के कई तरीके हैं। अगर सोने को खरीद कर निवेश करते हैं तो आभूषण निर्माण के लिए दस फीसदी शुल्क चुकाने की कोई मतलब नहीं रहा जाता है क्योंकि इससे निवेश का अवमूल्यन होता है। सोने के सिक्कों पर भी ढलाई और पैकेजिंग का खर्च देना पड़ता है जिससे कीमत में वृद्धि होती है। आज सोने की खरीद के लिए डीमैट फॉर्म में, पेपर गोल्ड के तौर पर खरीदने की व्यवस्था उपलब्ध है। गोल्ड को ईटीएफ के रूप में खऱीदा जा सकता है जो कि वास्तव में एक म्यूचुअल फंड है जिसकी कीमत बिल्कुल सोने के भाव के समान ही बदलती है और इससे सोना स्टॉक एक्सचेंज पर खरीदा और बेचा जा सकता है।

अक्षय तृतीया पर सोने की जमकर खरीदारी होती है। पिछले दिनों जब सोने के दाम में विश्वव्यापी गिरावट हुई तो लग रहा था कि शायद सोने की खरीदारी अब कम हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है और अब तो पर्व पर और तेजी से खरीदारी का मौसम है। अभी सोने की कीमत तीस हजार से ऊपर है और लोग खऱीदारी के लिए तैयार हैं। दरअसल, सोने की कीमत कुछ भी हो भौतिक रूप से सोना खरीदने वाले के लिए यह आकर्षक रहा है। देश में सोना खरीदना केवल रिटर्न के लिए बेहतर नहीं माना जाता है बल्कि वित्तीय सुरक्षा के रूप में भी सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।

कई म्यूचुअल फंडों की खरीदारी भी की जा सकती है और यह उन लोगों के लिए खास तौर पर उपयोगी है जिनके पास डीमैट अकाउंट नहीं है। स्पॉट कमॉडिटी एक्सचेंज से ई गोल्ड के रूप में भी सोना खरीदा जा सकता है। इन्हें नकद आधार पर इक्विटी की तरह खऱीदा जा सकता है और डिलीवरी डीमैट या भौतिक रूप में ली जा सकती है। अगर आप निवेश में रूचि रखते हैं तो सोना अब किसी भी निवेश पोर्टफोलियो के लिए जरूरी हो गया है। कमॉडिटी एक्सचेंज से 100 ग्राम या एक किलोग्राम का बार खऱीद सकते हैं। जो डीमैट फार्म में डिलीवरी लेने और जब आप चाहें भौतिक रूप में बदलने का विकल्प देता है।

हालांकि, गोल्ड क्वाइन पर इधर लोन घटा है। आरबीआई ने देश में गोल्ड डिमांड कम करने के लिए गोल्ड क्वाइन पर मिलने वाला लोन घटा दिया है। ऐसे में अब हाउसहोल्ड गोल्ड मार्केट में आएगा। हमारे देश में सोने के साथ कई किवदंतिया जुड़ी हैं। खासकर सोने को ज्योतिष से भी जोड़ा जाता है और आज भी कई लोग सोने का धारण इसलिए करते हैं जिससे उनके भाग्य में सुधार हो।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़