शारदीय नवरात्रि में ऐसे बनाएं स्वादिष्ट कद्दू की सब्जी

kaddu sabzi
मिताली जैन । Oct 19 2020 3:27PM

आम दिनों की तरह ही नवरात्रि में कई तरह की सब्जी बना सकती हैं। ऐसी ही एक सब्जी है, कद्दू की सब्जी। जिसे लोग नवरात्रि में बेहद खुश होकर खाते हैं। यह टेस्ट में भी लाजवाब है और इसे बनाना भी काफी आसान है।

नवरात्रि में दिनों में जब खाना बनाने की बात आती है तो हमेशा आलू की सब्जी बनाने का ही ख्याल आता है। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आप पूरे नौ दिन सिर्फ आलू ही खाएं। अगर आप चाहें तो आम दिनों की तरह ही नवरात्रि में कई तरह की सब्जी बना सकती हैं। ऐसी ही एक सब्जी है, कद्दू की सब्जी। जिसे लोग नवरात्रि में बेहद खुश होकर खाते हैं। यह टेस्ट में भी लाजवाब है और इसे बनाना भी काफी आसान है। तो चलिए शुरू करते हैं इसे बनाना−

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि के व्रतों में आपका मीठा खाने का मन है तो बनाएं कच्चे पपीते का हलवा

सामग्री−

दो से तीन टेबलस्पून ऑयल

एक छोटा चम्मच मेथीदाना

आधा छोटा चम्मच सरसों के दाने

आधा छोटा चम्मच जीरा

आधा टीस्पून काला जीरा

एक तेजपत्ता

2−3 कटी हुई हरी मिर्च

आधा किलो कद्दू

सेंधा नमक स्वादानुसार

आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

चुटकी भर हल्दी

2−3 चम्मच इमली का गूदा

आधा चम्मच चीनी

धनिए के पत्ते

इसे भी पढ़ें: जानिए मटका मलाई कुल्फी बनाने का आसान तरीका

विधि−

 कद्दू की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में थोड़ा तेल डालकर गरम करें। अब इसमें मेथी के बीज, सरसों, जीरा, काला−जीरा, तेज पत्ता, हरी मिर्च और कटा हुआ कद्दू डालें और इसे अच्छी तक मिक्स करें। इसके बाद जब कद्दू हल्का सा पकने लगे तो इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर एक बार फिर से मिक्स करें।

अब पैन के ऊपर ढक्कन को ढक दें और धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकने दें। इसके बाद इसमें इमली का गूदा, चीनी मिलाएं। अब एक बार फिर से पैन को ढक्कन की मदद से ढक दें और दोबारा कुछ मिनट के लिए पकने दें।

अब ढक्कन हटाएं और धनिया पत्ती से गार्निश करें। आपकी व्रत वाली कद्दू की सब्जी बनकर तैयार है। आप इसे पूरी या परांठे के साथ आसानी से खा सकते हैं। यह खाने में बेहद ही टेस्टी होती है और इसका फ्लेवर खट्टा−मीठा आता है।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़