इस तरह कम बजट में दीवाली के लिए घर को यूं करें रेडी

make-home-ready-for-diwali-in-low-budget
मिताली जैन । Nov 1 2018 6:20PM

दीवाली नजदीक आते ही हर घर में उसकी तैयारी जोरों−शोरों से शुरू हो जाती है। फिर चाहे बात घर की साफ−सफाई की हो, सजावट की या फिर शॉपिंग की। हर कोई दीवाली के लिए कोई कोर−कसर नहीं छोड़ना चाहता।

दीवाली नजदीक आते ही हर घर में उसकी तैयारी जोरों−शोरों से शुरू हो जाती है। फिर चाहे बात घर की साफ−सफाई की हो, सजावट की या फिर शॉपिंग की। हर कोई दीवाली के लिए कोई कोर−कसर नहीं छोड़ना चाहता। लेकिन इन सबमें जिस चीज पर सबसे अधिक जोर पड़ता है, वह है आपकी जेब। दीवाली नजदीक आते ही हर घर का बजट बिगड़ जाता है और जिसका असर लम्बे समय तक रहता है। ऐसे में अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताते हैं, जिसकी मदद से कम बजट में भी घर को दीवाली रेडी किया जा सकता है−

जरूरी नहीं है पेंट कराना

जब बात घर की साफ−सफाई और उसके रिडेकोरेशन की होती है तो हर किसी के मन में पेंट का ख्याल आता है। लेकिन वॉलपेपर्स के जरिए बिना पेंट करवाए भी घर को एक न्यू लुक दिया जा सकता है। यह बहुत ही अफोर्डेबल होते हैं और कई तरह के रंग व डिजाइन में अवेलेबल हैं। इस तरह की थ्री डी पेंटिंग या वॉल आर्ट पेंट के जरिए करवाना काफी महंगा हो सकता है।

फर्नीचर को दें नया लुक

अगर घर की सफाई हो और फर्नीचर को नजरअंदाज किया जाए तो इससे घर देखने में उतना अच्छा नहीं लगता, जितना वास्तव में दिखना चाहिए। अगर आपका फर्नीचर पुराना है और उसे बदलने का बजट आपके पास नहीं है तो कोशिश करें कि उसके लुक में बदलाव किया जाए। इसके लिए आप सोफा कवर, कुशन कवर, बेडशीट आदि नई व हटकर खरीदें। इसके बाद देखिए आपके घर का फर्नीचर किस तरह जीवंत हो उठता है।

दीए का सहारा

दीपोत्सव में अगर दीपक की बात न हो तो सजावट अधूरी ही रह जाती है। मिट्टी के दीए मार्केट में बेहद ही सस्ते दामों में मिलते हैं। आप इन्हें लाकर घर पर अपनी इच्छानुसार पेंट करें और घर के अलग−अलग कोनों मे सजाएं। यह देखने में तो खूबसूरत लगेंगे ही, साथ ही इसमें काफी सारे पैसों की बचत भी होगी। इसके अतिरिक्त फ्लोटिंग मोमबत्ती, अरोमा कैंडल्स या लाइटिंग के जरिए भी घर को कम बजट में आसानी से सजाया जा सकता है।

फूलों की सजावट

दीवाली के खास अवसर पर घर में फूलों की सजावट करना भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। आप प्राकृतिक फूलों से लेकर मार्केट में मिलने वाले नकली फूलों का सहारा ले सकते हैं। महंगे−महंगे शोपीस के स्थान पर इनकी कॉस्ट काफी कम होती है, साथ ही यह आपके घर को एक नेचुरल लुक देते हैं। आप अपनी समझदारी व इन फूलों की मदद से घर को पूरी तरह बदल सकते हैं। मसलन, अगर इस बार परदे बदलने का बजट नहीं है तो परदों के ऊपर फूलों का बन्दनवार सजाएं। इससे उस स्थान की शोभा भी बढ़ेगी और परदे भी देखने में अच्छे लगेंगे।

-मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़