पहली बार मां बनी हैं? स्तनों में पर्याप्त दूध नहीं बन रहा?

Mother for the first time? Not enough milk in breasts?
मिताली जैन । Oct 2 2017 10:08AM

शिशु के खान−पान से लेकर उसकी हर छोटी जरूरत का ध्यान रखना आपका फर्ज है। आमतौर पर कुछ माताओं को यह समस्या होती है कि उनके स्तनों में पर्याप्त दूध नहीं बनता, जिसके कारण उनका शिशु भूखा ही रह जाता है।

मां बनने का अहसास किसी भी स्त्री के लिए बहुत खास होता है। नन्हीं किलकारियां जब घर में गूंजती हैं तो पूरा घर खुशियों से सराबोर हो उठता है। लेकिन अपने घर परिवार को नवजात शिशु के रूप में अनमोल खुशियों का तोहफा देकर ही आपका उत्तरदायित्व पूरा नहीं होता। अब आपके कंधों पर एक नन्हीं व प्यार भरी जिम्मेदारी भी आ गई है। शिशु के खान−पान से लेकर उसकी हर छोटी जरूरत का ध्यान रखना आपका फर्ज है। आमतौर पर कुछ माताओं को यह समस्या होती है कि उनके स्तनों में पर्याप्त दूध नहीं बनता, जिसके कारण उनका शिशु भूखा ही रह जाता है। वैसे आमतौर पर स्तनों में पर्याप्त दूध न बनने की समस्या गर्भनिरोधक गोलियां खाने, किसी खास बीमारी, न्यूट्रिशन की कमी व शरीर में किसी हार्मोनल बदलाव आदि के कारण भी हो सकती है। अब इस समस्या से निपटने और शिशु का पेट भरने के लिए नई माएं डिब्बे के दूध का सहारा लेती हैं। लेकिन याद रखिए कि डिब्बे का दूध आपके शिशु की सेहत के लिए न सिर्फ हानिकारक होता है, बल्कि इससे आपके और शिशु के बीच की बॉन्डिंग भी कमजोर होती है। अगर आप भी ब्रेस्ट मिल्क प्रॉडक्शन को लेकर परेशान हैं तेा आईए जानते हैं कुछ ऐसे नुस्खे जो आपकी इस समस्या को दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं−

वार्म कंप्रेस

अक्सर देखने में आता है कि ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से न होने के कारण स्तन ग्रंथियों द्वारा स्तनों के निप्पल में दूध का प्रवाह भली−भांति नहीं होता। इसलिए बच्चों को फीड कराने से पहले स्तनों पर वार्म कंप्रेस करने से ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से होता है और आपका बच्चा भी पेट भरकर दूध पी पाता है। वार्म कंप्रेस करने के लिए आप सबसे पहले ब्रेस्ट पर पांच मिनट मसाज करें। इसके बाद आप एक साफ कपड़ा लेकर उसे हल्के गर्म पानी में डुबोएं व हल्के हाथों से निपल्ल एरिया पर उस कपड़े की सहायता से मसाज करें। दस मिनट मसाज करने के बाद आप अपने बेबी को आसानी से स्तनपान करा सकती हैं।

मेथी दाना

अगर आप बिना किसी दवाई या ट्रीटमेंट के अपने स्तनों में दूध का स्तर बढ़ाना चाहती हैं तो इसके लिए मेथीदाने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। दरअसल, मेथीदानों में फाइटोएस्ट्रोजन नामक तत्व मौजूद होता है जो स्तन ग्रंथियों को प्रोत्साहित करता है। स्तन ग्रंथियों के प्रोत्साहन के कारण स्तनों के निप्पल में दूध का प्रवाह बेहतर तरीके से होने लगता है और जिससे शिशु को भी पेट भरकर दूध मिल पाता है। मेथीदानों का सेवन करने के लिए एक चम्मच मेथीदानों को एक कप पानी में रात को भिगो दें। अगली सुबह इस पानी को 3−5 मिनट के लिए उबालें। अब पानी को छान लें और इसे पीएं। बेहतर परिणाम के लिए इस पानी का सेवन प्रतिदिन करें।

सौंफ

सौंफ का सेवन करने का लाभ यह है कि इससे न सिर्फ स्तनों में दूध की मात्रा बढ़ती है, बल्कि इससे पाचन तंत्र भी काफी सुधरता है तथा पाचन तंत्र के बेहतर तरीके से कार्य करने के कारण नवजात शिशुओं को अक्सर होने वाले पेट दर्द की शिकायत भी स्वतः ही खत्म हो जाती है। सौंफ का सेवन करने के लिए एक कप गर्म पानी में एक चम्मच सौंफ मिलाएं। अब इस कप को आधे घंटें के लिए ढककर रख दें। आधे घंटे बाद पानी को छानकर पीएं। इस पानी को कम से कम एक महीने के लिए दिन में दो बार अवश्य पीएं। अगर आप चाहें तो सौंफ के दानों को अपने भोजन में भी शामिल कर सकती हैं।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़