नवरात्रि व्रत के दौरान बनाएं यह फलाहारी व्यंजन, जानिये बनाने की विधि

some-tasty-navratri-recipes
मिताली जैन । Oct 9 2018 4:00PM

व्रतों में अकसर लोगों को यही परेशानी होती है कि वह इन दिनों क्या खाएं। हर दिन एक ही चीज खाने का मन नहीं करता। खासतौर से, जो लोग लगातार नवरात्रि के नौ दिनों तक व्रत करते हैं, उन्हें ज्यादा परेशानी होती है।

व्रतों में अकसर लोगों को यही परेशानी होती है कि वह इन दिनों क्या खाएं। हर दिन एक ही चीज खाने का मन नहीं करता। खासतौर से, जो लोग लगातार नवरात्रि के नौ दिनों तक व्रत करते हैं, उन्हें ज्यादा परेशानी होती है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे इस्टेंट मिक्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप बनाकर व स्टोर करके रख सकते हैं और जब भी मन हो, व्रत में कुछ अलग खाएं। तो चलिए जानते हैं इस इस्टेंट मिक्स व व्रत में बनने वाले पेनकेक्स के बारे में−

सामग्री−

250 ग्राम समा के चावल व्रत वाले चावल

दो टेबलस्पून साबूदाना

सेंधा नमक

काली मिर्च पाउडर

जीरा पाउडर

हरी मिर्च बारीक कटी

हरा धनिया बारीक कटा

उबला आलू एक

ऑयल

रेसिपी− सबसे पहले हम इंस्टेट मिक्स तैयार करेंगे। इसके लिए एक मिक्सी के जार में व्रत के चावल और साबूदाना डालकर एकदम बारीक पाउडर की तरह पीस लें। इसके बाद इसमें सेंधा नमक व काली मिर्च पाउडर मिलाएं। आपका इंस्टेंट मिक्स तैयार है। आप इसे एयरटाइट कंटेनर में भरकर रखें और इससे जब चाहें चीला, पकौड़े व अन्य डिश बनाएं।

अब पेनकेक्स बनाने के लिए एक बाउल में चार टेबलस्पून इस्टेंट मिक्स डालकर इसमें जीरा पाउडर डालें। व इसमें थोड़ा−थोड़ा पानी डालकर एक बैटर तैयार करें। 

अब स्टफिंग बनाने के लिए एक उबले आलू को मैश करके इसमें सेंधा नमक, काली मिर्च पाउडर, हरी मिर्च व हरा धनिया डालकर मिक्स करें। आपकी स्टफिंग भी रेडी है।

इसके बाद आप एक नॉन स्टिक तवा गर्म करें। अब इस पर थोड़ा ऑयल लगाएं। जब यह गर्म हो जाए तो चम्मच की सहायता से बैटर को तवे पर डालकर पेनकेक के आकार में फैलाएं। एक तरफ से सिकने के बाद इसे पलटकर दूसरी तरफ से भी सेंके। इसी तरह दोनों तरफ से सिंक जाने के बाद आप इस पर स्टफिंग रखें। अब इसे पलट कर दोबारा सेंके। 

आपके व्रत के पेनकेक्स तैयार हैं। इसे आप हरी चटनी के साथ मजे से खाएं।  

-मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़