Dark Circles: डार्क सर्कल्स की समस्या को जड़ से खत्म कर देंगे ये नुस्खे, जल्द दिखने लगेगा असर
खूबसूरत दिखने के लिए अपनी स्किन की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। हांलाकि डार्क सर्कल को कम करने और खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए मार्केट में कई प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं।
आज के दौर में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। लेकिन खूबसूरत दिखने के लिए अपनी स्किन की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। वहीं रात में देर तक जागने के कारण आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो जाते हैं। ऐसे में यह आपकी खूबसूरती को कम करने का काम करते हैं। हांलाकि डार्क सर्कल को कम करने और खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए मार्केट में कई प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं।
लेकिन आप डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए कुछ घरेलू उपाय भी आजमा सकते हैं। ऐसे में अगर आपके भी डार्क सर्कल हो गए हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किन चीजों की मदद से डार्क सर्कल्स की समस्या को कम कर सकती हैं। वहीं इन घरेलू उपायों से आपको जल्द ही फायदा देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Viral Roasted Tea Recipe: सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही रोस्टेड टी रेसिपी, चाय प्रेमी एक बार जरूर करें ट्राई
डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए करें इन चीजों का इस्तेमाल
शहद
गाजर
शहद लगाने के फायदे
आपको बता दें कि स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए शहद को काफी फायदेमंद माना जाता है।
इसके अलावा यह चेहरे पर मौजूद पोर्स को साफ करने में सहायक होता है।
शहद स्किन को मॉइश्चराइज करने में भी मदद करता है।
गाजर लगाने के फायदे
गाजर में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो डार्क स्पॉट्स को कम करने में सहायक होता है।
इसके साथ ही यह स्किन में कसाव लाता है।
गाजर स्किन ब्राइटनिंग में भी मदद करता है।
ऐसे कम होगा डार्क सर्कल्स
सबसे पहले 1 गाजर को अच्छे से पीस लें।
फिर इस पेस्ट में 1 चम्मच शहद मिला लें।
अब दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें।
इसके बाद अपने हाथों की उंगलियों या ब्रश की मदद से इस पेस्ट को आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स पर लगा लें।
करीब 10-15 मिनट तक इस पेस्ट को लगा रहने दें।
सप्ताह में करीब 3 से 4 बार इस नुस्खे को आजमां सकती हैं।
लगातार इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स की समस्या कम हो जाएगी।
अन्य न्यूज़