सर्दियों में गले की खराश से हैं परेशान तो अपनाएं ये 5 आसान घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी राहत

home remedies to get relief from sore throat in winters

अगर ठण्ड लग जाए और लगातार खांसी आने लगे तो गले में दर्द और हल्‍की सूजन से हम परेशान हो जाते हैं। सर्दियों में होने वाली गले में खराश के कई कारण हो सकते हैं जैसे ठंड लगना या कुछ ठंडा खा लेना। ऐसे में लोग आमतौर पर सिरप या गोलियों का सहारा लेते हैं।

सर्दियों में ठंड हवा का असर सबसे पहले गले पर होता है। इस मौसम में खांसी-जुखाम के अलावा गले की खराश भी एक आम समस्या है जो बहुत परेशान कर देती है। अगर ठण्ड लग जाए और लगातार खांसी आने लगे तो गले में दर्द और हल्‍की सूजन से हम परेशान हो जाते हैं। सर्दियों में होने वाली गले में खराश के कई कारण हो सकते हैं जैसे ठंड लगना या कुछ ठंडा खा लेना। ऐसे में लोग आमतौर पर सिरप या गोलियों का सहारा लेते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे अचूक घरेलू नुस्खे बताएंगे जो आपकी गले की खराश को मिनटों में दूर कर देंगे - 

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में इस रेसिपी से बनाएँ कश्मीरी कहवा, शरीर को मिलेगी गर्माहट और इम्युनिटी होगी स्ट्रॉन्ग

नमक का पानी

अगर आप गले की खराश से परेशान हैं तो नमक के पानी से गरारे करने से आपको जल्द राहत मिलेगी। नमक वाले पानी से गरारे करने से गले में जमे म्यूकस को बाहर निकालने में मदद मिलती है। इससे गले की खराश के साथ-साथ गले के दर्द में भी आराम मिलता है। अगर आप भी गले की खराश से परेशान जाओ तो एक गिलास गर्म पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर गरारे जरूर करें।

शहद और नींबू 

गले की खराश को दूर करने के लिए शहद भी बहुत फायदेमंद है। शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो बैक्टीरिया को खत्म करके, गले की खराश से राहत दिलाते हैं। इसके साथ ही यह गले के अंदर की सूजन को कम करके जल्द राहत पहुंचाता है। गले की खराश को दूर करने के लिए गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पिएँ। ऐसा करने से  आपको गले की खराश से जल्द आराम मिलेगा। नींबू में विटामिन सी मौजूद होता है जो इंफेक्शन से लड़ने में मदद करता है।


हल्दी वाला दूध 

सर्दियों में हल्दी वाला दूध पीने की सलाह आपको बहुत लोगों ने दी होगी। गले की खराश दूर करने के लिए भी हल्दी वाला दूध फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद  एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुण गले में सूजन और दर्द को कम करने में मदद करते हैं। इसके लिए रात में सोते समय एक गिलास गर्म दूध में हल्दी मिला कर पिएँ।

इसे भी पढ़ें: बाजार से यीस्ट क्यों लाना, जब घर पर ही बना सकते हैं आप

तुलसी के पत्ते 

सर्दी-खासी के इलाज के लिए तुलसी का इस्तेमाल प्राचीन समय से हो रहा है। गले की खराश को दूर करने के लिए उबले हुए पानी में कुछ तुलसी के पत्ते मिलाकर स्टीम लें। आप चाहें तो पानी में तुलसी और अदरक उबालकर, इसका काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं। 


अदरक

सर्दी-खांसी में अदरक का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जो गले में खराश पैदा करने वाले पैथोजेन को रोकने में मदद कर सकते हैं। गले की खराश को दूर करने के लिए आप अदरक का टुकड़ा चबा सकते हैं या फिर गरम अदरक की चाय भी पी सकते हैं।

- प्रिया मिश्रा 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़